प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टि्वटर अकाउंट को रविवार देर रात थोड़ी देर के लिए हैक कर लिया गया था. हैकर्स ने बिटकॉइन को लेकर प्रधानमंत्री के टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया था. इस ट्वीट में दावा किया गया कि भारत ने ऑफिशियली बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. इसके अलावा ट्वीट में ये भी कहा गया कि भारत सरकार 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों में बांट रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री के अकाउंट से हुई इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में हलचल मच गई. रात 3 बजकर 18 मिनट पर PMO India के अकाउंट से प्रधानमंत्री के टि्वटर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी गई. PMO India के ट्वीट में बताया गया कि प्रधानमंत्री के अकाउंट को दोबारा सुरक्षित रिस्टोर कर लिया गया है. साथ ही ये भी कहा गया कि अकाउंट से जो ट्वीट हुआ उसको नजरअंदाज किया जाए. 

लगातार दो ट्वीट हुए शेयर

 

प्रधानमंत्री के अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर रात में 2 बजकर 11 मिनट पर एक ट्वीट किया. दो मिनट बाद इस फर्जी ट्वीट को डिलीट कर दिया गया लेकिन महज 4 मिनट बाद फिर एक ट्वीट हुआ, जो बिल्कुल पहले वाले की तरह था और उसमें भी बिटकॉइन को लेकर लिखा गया था. उस ट्वीट में एक ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया गया था. ट्वीट के नीचे लिखा गया था कि 'द फ्यूचर हैज कम टुडे'.

इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के अकाउंट से हुए ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे. इस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं. 

PMO ने जारी किया बयान

 

प्रधानमंत्री के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट हैक होने की जानकारी PMO India के अकाउंट से दी गई. उसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक कर लिया गया था जिसे दोबारा सुरक्षित कर लिया गया है. अकाउंट हैक होने के बाद जो ट्वीट अकाउंट से किए गए हैं, उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए.