PM Modi to visit Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर, पंजाब का दौरा करेंगे. यहां वो 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में बदलना, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेजों का भी शिलान्यास करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो प्रमुख सड़क कॉरिडोर की आधारशिला 

पूरे देश में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की लगातार कोशिश से पंजाब में कई हाईवे के विकास की शुरुआत हुई है. जिससे राज्य में हाईवे की कुल लंबाई 2014 के लगभग 1700 किलोमीटर से बढ़कर 2021 में 4100 किलोमीटर हो गई है. इस तरह के प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब में दो प्रमुख सड़क कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी. प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के उनके विजन को पूरा करने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे का होगा विकास

लगभग 39,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की यात्रा में लगनेवाले समय को आधा कर देगा. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, प्रमुख सिख धार्मिक स्थलों- सुल्तानपुर लोधी, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, तरनतारन और वैष्णो देवी के पवित्र हिंदू मंदिर को आपस में जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू और कश्मीर के अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर  जैसे प्रमुख आर्थिक केंद्रों को भी जोड़ेगा.

चार-लेन का बनेगा अमृतसर-ऊना सेक्शन

लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में अपग्रेड किया जाएगा. कुल 77 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच वर्टिकल विस्तार में फैले वृहद अमृतसर से भोटा कॉरिडोर का हिस्सा है. यह चार प्रमुख नेशनल हाईवे, अमृतसर-भटिंडा-जामनगर आर्थिक कॉरिडोर, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर और कांगड़ा-हमीरपुर-बिलासपुर-शिमला कॉरिडोर को जोड़ता है.

नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला

प्रधानमंत्री 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से मुकेरियां और तलवाड़ा के बीच बनने वाली लगभग 27 किलोमीटर लंबी एक नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की आधारशिला भी रखेंगे. यह रेल लाइन नंगल बांध-दौलतपुर चौक रेलवे खंड का विस्तार होगी. इससे इस इलाके में सभी मौसम में आवाजाही लायक परिवहन के साधन उपलब्ध होंगे.

इस परियोजना का सामरिक महत्व भी है क्योंकि यह मुकेरियां में मौजूदा जालंधर-जम्मू रेलवे लाइन से जुड़कर जम्मू एवं कश्मीर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में काम करेगी. यह पंजाब के होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के ऊना के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी. इससे इस इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

नए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का शिलान्यास

पंजाब के तीन शहरों में नए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी शिलान्यास किया जाएगा. फिरोजपुर में 490 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से 100 बेड वाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर बनाया जाएगा. यह सेंटर फिरोजपुर और आसपास के इलाकों में वर्ल्ड क्लास मेडिकल फैसिलिटी प्रदान करेगा. 

वहीं कपूरथला और होशियारपुर में 325 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेज विकसित किए जायेंगे. इन कॉलेजों को केन्द्र प्रायोजित योजना ‘जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तीसरे फेज में मंजूरी दी गई है. इसके तहत पंजाब के लिए कुल तीन मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना के प्रथम चरण में एसएएस नगर के लिए स्वीकृत किए गए कॉलेज में कामकाज पहले ही शुरू हो चुका है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें