PM Modi will visit Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे. यहां बाबा केदार की पूजा-अर्चना करने के अलावा वो केदारपुरी में 250 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे. उत्तराखंड में एक महीने के अंदर पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है. 7 अक्टूबर को उन्होंने ऋषिकेश एम्स से देशभर के करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की पुष्टि 

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके दौरे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पूजा-अर्चना करने के अलावा पीएम मोदी यहां करीब 250 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की भी समाधि शामिल है. वहीं धामी ने कहा कि मोदी केदारपुरी में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण के लिए आधारशिला भी रख सकते हैं, जिसकी लागत 150 करोड़ रुपये है.

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें कि 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं.

केदारनाथ धाम में चार गुफाएं बनकर तैयार            

केदारनाथ में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गुफाएं पूरी तरह बनकर तैयार हो गई हैं. पहाड़ों पर बनी पत्थर की पुरानी गुफाओं में जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. केदारनाथ मंदिर से दाईं ओर दुग्ध गंगा से गरूड़चट्टी तक तीन ध्यान गुफाएं बनाई गई हैं, जबकि एक गुफा का सौन्दर्यीकरण किया गया है. साल 2018 में यहां पहली ध्यान गुफा का निर्माण किया गया था. जिसके बाद अब यहां कुल चार ध्यान गुफाएं बन चुकी हैं.

देवभूमि उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव किसी से छुपा नहीं है. चाहे उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड (All Weather Road) के निर्माण की बात हो, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण, या मास्टर प्लान के आधार पर बद्रीनाथ धाम को संवारने की योजना हो. पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास नाता है.     

6 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट

विजयदशमी पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के समय की घोषणा की गई. धाम के कपाट परंपरानुसार भैया दूज के दिन बंद होते हैं. इस वर्ष कपाट तय पर्व पर 6 नवंबर को सुबह 8 बजे बंद किए जाएंगे. जबकि गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी कई बार केदारनाथ आ चुके हैं. पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण वह केदारनाथ नहीं आ सके थे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें