Covid vaccination drive: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीका लगा चुके लोगों से बात करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि टीकाकरण करा चुके लोग इस कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंस के जरिए से प्रधानमंत्री से टीकाकरण से जुड़े अपने अनुभव भी साझा करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान (Corona vaccination drive) का सही तरह से संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ लगातार संवाद और चर्चा चल रही है.

इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट करके कहा है, 'देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है. देश भर में हमारे अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा रहे हैं. कल 22 जनवरी को 1:15 बजे मैं वाराणसी में कोविड-19 टीकाकरण के लाभार्थियों और टीका लगाने वालों से संवाद करूंगा.'

प्रधानमंत्री ने 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. टीकाकरण के पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

9.99 लाख लोगों को लगा टीका

उधर, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी (Manohar Agnani) ने बताया कि पूरे देश में टीकाकरण का काम जारी है. अब तक 9.99 लाख, 065 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब तक वैक्सीनेशन के 18,159 सेशन हो चुके हैं. 

 

अगले राउंड में नेता भी लगवा सकते हैं टीका

टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 50 साल से ऊपर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को टीका लगाए जाने की संभावना है. इस आयु वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के ज्यादातर सदस्य, अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री और विभिन्न दलों के प्रमुख नेता आते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि नेता अभी प्रतीक्षा करें क्योंकि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका लगना है.

बांग्लादेश और नेपाल को भेजा टीका

भारत ने सहायता अनुदान और पड़ोस प्रथम नीति के तहत आज गुरुवार को कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी. इससे एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने टीके की खेप पहुंचने की तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. कोविशिल्ड टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और 10 लाख खुराक नेपाल को भेजी गई हैं.

इससे पहले बुधवार को भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के कोविशील्ड टीके की 1,50,000 खुराक भूटान को जबकि 1,00,000 खुराक मालदीव को भेजी थी. भारतीय वायु सेना के एएन32 विमान से भूटान को टीके की खेप भेजी गई.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें