PM Modi will inaugurate second campus of CNCI: पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात मिलने वाली है. 7 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute) के दूसरे कैंपस का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन करेंगे. यह परिसर 530 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इससे देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के कैंसर रोगियों को काफी सुविधा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए थी दूसरे कैंपस की जरूरत

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार (06 जनवरी, 2022) को इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे पीएम मोदी इसे जनता को समर्पित करेंगे. यह कैंपस देश के सभी हिस्सों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और अपग्रेड के पीएम के विजन के तहत बनाया गया है. CNCI कैंसर मरीजों के भारी बोझ का सामना कर रहा था. इसलिए पिछले कुछ समय से इसके एक्सटेंशन की जरूरत महसूस की जा रही थी. दूसरे कैंपस के जरिए इस जरूरत को पूरा किया जाएगा.

मरीजों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

सीएनसीआई का दूसरा परिसर 530 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनाया गया है. जिसमें से लगभग 400 करोड़ रुपया केंद्र और बाकी पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 75:25 के अनुपात में दिया गया है. यहां 460 बेड वाली व्यापक कैंसर सेंट्रल यूनिट है. जिसमें कैंसर के डायग्नोसिस, स्टेजिंग, इलाज और देखभाल के लिए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर है.

पूर्वोत्तर के रोगियों के इलाज में मदद

यहां न्यूक्लियर मेडिसिन (PET), 3.0 टेस्ला एमआरआई, 128 स्लाइस सीटी स्कैनर की सुविधा है. वहीं रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी यूनिट, एंडोस्कोपी सूट, आधुनिक ब्रेकीथेरेपी यूनिट जैसी एडवांस फैसिलिटीज भी हैं. यह कैंपस एक एडवांस्ड कैंसर रिसर्च फैसिलिटी के रूप में भी काम करेगा. इससे खास तौर से देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों के कैंसर रोगियों के इलाज और देखभाल में काफी मदद मिलेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें