Groundbreaking ceremony 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ‘‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’’ में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी 80,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें कृषि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई आदि शामिल हैं. पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री कानपुर देहात स्थित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति कोविंद के साथ वह गांव में पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और उसके बाद वे बीआर आंबेडकर भवन जाएंगे. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक घर ‘‘मिलन केंद्र’’ भी जाएंगे. उनके घर को सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था. जिसे बाद में एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में तब्दील कर दिया गया था. पीएम मोदी परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे.

1406 परियोजनाओं का शिलान्यास 

यूपी के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को लखनऊ में कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस शिलान्यास समारोह में 80,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा जोकि एक रिकॉर्ड है. यहां जारी आधिकारिक रिलीज के मुताबिक, इसमें MSME क्षेत्र में 805 प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे. जिसके बाद 275 परियोजनाएं कृषि क्षेत्र और सहायक उद्योगों और 65 परियोजना फार्मा और मेडिकल सप्लाई की होंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन सेक्टर में होगा निवेश

दूसरे प्रोजेक्ट में शिक्षा से जुड़ी 1,183 करोड़ रुपए की छह प्रोजेक्ट, डेयरी से जुड़ी 489 करोड़ रुपए के सात प्रोजेक्ट, वहीं पशुपालन से जुड़ी 224 करोड़ रुपए की छह परियोजना शामिल हैं. इस राज्य में सबसे अधिक 90 लाख एमएसएमई है. इस समारोह के तहत 4,459 करोड़ रुपए से एमएसएमई स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें आगरा में दो, अलीगढ़ में तीन, अमेठी में दो, अयोध्या में एक, बाराबंकी में सात, बरेली में दो शामिल हैं. वहीं चंदौली में एक, इटावा में एक, फतेहपुर में दो, फिरोजाबाद में एक, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में 40 MSME हैं. 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम 

प्रदेश में आ रही इन परियोजनाओं की निवेश लागत के संबंध में 19,928 करोड़ रुपए मूल्य के सात डेटा सेंटर, 11,297 करोड़ रुपए मूल्य के कृषि और इससे संबंध उद्योग शामिल हैं. वहीं 7,876 करोड़ रुपए मूल्य के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, 6,632 करोड़ रुपए के 13 इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और 6,227 करोड़ रुपये मूल्य की मैन्युफैक्चरिंग परियोजनाएं शामिल हैं. यह समारोह गोमती नगर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है.

यहां सड़कों को सजाया गया है और डिवाइडर की रंगाई पुताई की गई है. साथ ही विशेष लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस भव्य आयोजन की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं.