प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात में अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro) के लिए भूमि पूजन किया. वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल (Gujarat Governor) आचार्य देवव्रत (Acharya Devvrat), मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Chief Minister Vijay Rupani) और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री (Union Urban Development Minister) हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सूरत (Surat), अहमदाबाद (Ahmedabad), गांधीनगर (Gandhinagar) और अन्‍य शहरों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी. ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध कराएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कही ये बात PM Modi said this

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तरायण (Uttarayan) की शुरुआत में आज अहमदाबाद और सूरत को बहुत ही अहम उपहार मिल रहा है. देश में मेट्रो मार्ग को मजबूत किया जा रहा है. इससे सूरत के व्‍यापारिक नेटवर्क (business networks) आपस में जुड़ेंगे. आज अहमदाबाद में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है. ये दिखाता है कि कोरोना के इस काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, '2014 से पहले के 10-12 साल में सिर्फ 225 किमी मेट्रो लाइन ऑपरेशनल हुई थी. वहीं बीते 6 वर्षों में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो नेटवर्क चालू हो चुका है. अहमदाबाद के बाद सूरत गुजरात का दूसरा बड़ा शहर है जो मेट्रो जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम (public transport system) से जुड़ेगा. सूरत में मेट्रो नेटवर्क एक प्रकार से पूरे शहर के महत्वपूर्ण व्यापारी केंद्र को आपस में कनेक्ट करेगा. पीएम ने कहा कि आज सूरत आबादी के लिहाज से एक तरफ देश का आठवां बड़ा शहर (eighth largest city) है, लेकिन दुनिया का चौथा सबसे तेज़ी से विकसित होता शहर भी है. दुनिया के हर 10 हीरों में से 9 सूरत में तराशे जाते हैं. आज सूरत देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर (cleanest city) है.

2022 में पूरा हो जाएगा काम Work to be completed in 2022

अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना (Ahmedabad Metro Rail Project) के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अहमदाबाद मेट्रो फेज-1 (Ahmedabad Metro Phase-1) का कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जून 2022 में जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा ये काम पूरा हो जाएगा.

ये है प्लान This is the plan

अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुल 28.25 किलोमीटर की लंबाई के दो मार्गों पर मेट्रो चलेगी. पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) से महात्मा मंदिर (Mahatma Mandir) तक होगा और इसकी कुल लंबाई 22.83 किलोमीटर होगी जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू (GNLU) से गिफ्ट सिटी तक होगा और इसकी कुल लंबाई 5.41 किलोमीटर होगी. इन परियोजनाओं पर कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये की आएगी. कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के दो मेट्रो रेल गलियारों (metro rail corridors) वाली सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपए है.

6.47 किलोमीटर अंडरग्राउंड चलेगी मेट्रो Metro will run 6.47 km underground

सरथना (Sarathna) से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है, जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और 15.14 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर है. यह गलियारा 20 स्‍टेशनों - सरथना, नेचर पार्क (Nature Park), कपोदरा, लाभेश्‍वर चौक एरिया, सेंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्‍टेशन (Surat Railway Station), मस्‍कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग (Gandhi Bagh), मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ेगा. दूसरा गलियारा भेसन से सरोली लाइन का है जो 18.74 किलोमीटर लंबा है. यह पूरी तरह जमीन से ऊपर (एलिवेटिड) है. यह 18 मेट्रो स्‍टेशनों – भेसन, उगाट, वारिग्रह, पालनपुर रोड, LP Sawhney School, अडाजन गाम, एक्‍वेरियम, मजूर गेट, कामेला दरवाजा, मगोब और सरोली को जोड़ेगा.

 

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें