PM Modi on Covid-19: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति (COVID19-situation) और वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर आज शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक (high-level meeting) की. इस ऑनलाइन मीटिंग में संबंधित विभिन्‍न विभागों के शीर्ष स्‍तर के अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल रहे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में देश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की और सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने, स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति पर काम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करने और वहां स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया

हर हफ्ते 1.3 करोड़ टेस्टिंग (1.3 crore testing per week)

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मार्च के शुरुआत में हर हफ्ते 50 लाख टेस्टिंग हो रही थी जो अभी बढ़कर 1.3 करोड़ हो गई है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट रणनीति (Localised containment strategies) समय की मांग है. उन्होंने कोरोना टेस्टिंग को और बढ़ाने पर जोर दिया.

उन्होंने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने और डोर-टू-डोर सर्विलांस के भी निर्देश दिए. पीएम मोदी ने कहा कि जिन इलाकों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है वहां पर टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने वेंटिलटरों का इस्तेमाल नहीं होने पर भी नाराजगी जताई.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.