प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 20 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्‍सीन मैन्‍युफैक्‍चरर के साथ बैठक कर रहे हैं.  देश में कोविड वैक्‍सीनेशन की तीसरे फेज का सरकार ने सोमवार को एलान कर दिया, जिसके तहत 18 साल से ज्‍यादा उम्र के सभी लोग अब 1 मई से वैक्‍सीन लगवा सकेंगे. देश में कोरोना महामारी की बेकाबू लहर को काबू में करने की कोशिशों के तहत पीएम की तरफ से फोकस ग्रुप के साथ लगातार मीटिंग की जा रही है. यह तीसरी मीटिंग है. इससे पहले उन्‍होंने सोमवार को फार्मा कंपनियों और डॉक्‍टरों के ग्रुप के साथ बातचीत की थी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.