Sansad tv: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को संसद टीवी (Sansad TV) को लॉन्च कर दिया है. शुरुआत करने वालों में उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) भी शामिल रहे. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है. संसद टीवी की शुरुआत भी ऐसे में ज्यादा प्रासंगिक हो जाता है. जब लोकतंत्र की बात आती है, तो भारत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे लिए लोकतंत्र सिर्फ एक संवैधानिक ढांचा नहीं है, बल्कि एक आत्मा है, यह 'जीवन धारा' है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ऐप पर भी होगा

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पिछले कुछ सालों में मीडिया की भूमिका भी बदल गई है. यह क्रांति ला रही है, इसलिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी के मुताबिक इसमें बदलाव जरूरी हो गया है.

मुझे बताया गया है कि 'संसद टीवी' ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और ऐप पर भी उपलब्ध होगा. उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद लोकतंत्र का दिल है तो मीडिया 'आंख और कान' है. हमें उनका खास ख्याल सुनिश्चित करना होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किस तरह के कंटेट पर होगा आधारित

नया लॉन्च संसद टीवी मुख्य तौर पर चार कैटेगरी में होगा. यह संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, शासन और योजनाओं का कार्यान्वयन, नीतियां, भारत का इतिहास और संस्कृति और मुद्दे, हित और समकालीन प्रकृति पर आधारित होगा.