PM Modi ko letter: कोरोना वायरस महामारी से हालात के बीच विपक्षी पार्टियों के 12 नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (Letter to PM Modi) को संयुक्त पत्र लिख कर कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के सुझाव दिए हैं. इस पत्र में विपक्ष ने फ्री वैक्सीनेशन, सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम बंद करने और उसका पैसा स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाने, बेरोजगारों के लिए 6 हजार रुपये देने जैसी 9 मांगे की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चिट्ठी पर सोनिया गांधी (INC), एचडी देवगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (एसएस), ममता बनर्जी (टीएमसी), एमके स्टालिन (डीएमके), हेमंत सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (JKPA), अखिलेश यादव (SP), तेजस्वी यादव (RJD), डी राजा (CPI) और सीताराम येचुरी (CPI-M) के साइन हैं. 

PM मोदी को दिए 9 सुझाव (9 suggestions given to PM Modi)

इसमें पत्र में पीएम मोदी से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का उत्पादन बढ़ाने, केंद्र के पैसों से देशभर में टीकाकरण अभियान आगे बढ़ाने और सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है. इसके अलावा, पत्र में यह भी कहा गया कि केंद्र को सभी उपलब्ध स्त्रोतों (वैश्विक और घरेलू) का इस्तेमाल कर वैक्सीन की खरीद में तेजी लानी चाहिए. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप