PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरी-सोनेपुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में 400 करोड़ रुपये के स्थायी परिसर के उद्धघाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा, सड़क और रेलवे जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्धघाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जो नीतियां बनाई हैं, उनका ओडिशा को बहुत अधिक फायदा हुआ है. हमने खनन के क्षेत्र में जो नए सुधार किए हैं, ओडिशा उसका बहुत बड़ा लाभार्थी रहा है. खनन नीति में बदलाव के बाद ओडिशा की आय में 10 गुना की वृद्धि हुई है..."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'मैं लालकृष्ण आडवाणी की दीर्घायु होने की कामना करता हूं'

ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लिया है. भारत के उपप्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं सूचना प्रसारण मंत्री के रूप में और दशकों तक एक निष्ठावान, जागरूक सांसद के रूप में लालकृष्ण आडवाणी ने देश की जो सेवा की हो वो अप्रतीम है. आडवाणी जी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भूलता नहीं है. मेरा सौभाग्य रहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी का स्नेह और उनका मार्गदर्शन मुझे निरंतर मिलता रहा है. मैं लालकृष्ण आडवाणी की दीर्घायु होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... 2014 से पहले कांग्रेस के नेता जब ओडिशा आते थे तो वे कालाहांडी जाते थे और आदिवासी बस्ती में जाकर तस्वीरें खिंचवाते थे, टीवी-अखबारों में तस्वीरें छपती थी और पूरी दुनिया में ओडिशा की गरीबी छाई रहती थी... ओडिशा को कुछ राजनीतिक दलों ने विकास से वंचित रखने का पाप किया..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ''देश का नया बजट अभी दो दिन पहले आया है. यह बजट उस नीति को और मजबूत करता है, जिस पर चलकर पिछले 10 वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. इस बजट का ऐलान है गरीबों को सशक्त बनाने की गारंटी. चाहे हमारे युवा हों, महिलाएं हों, किसान हों, मछुआरे हों, यह बजट सबके विकास की गारंटी देता है..." मोदी ने कहा, "इस वर्ष ओडिशा की कला संस्कृति की सेवा करने वाले 4 और साथियों को पद्म पुरस्कार मिले हैं... आज लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. यह सम्मान राष्ट्र सेवा की परंपरा के सम्मान के साथ हम सभी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान है. यह सम्मान उस विचारधारा का सम्मान भी है जो सिर्फ राष्ट्र प्रथम को लेकर चलती है..."