अहमदाबाद में शुक्रवार से बाइब्रेंट गुजरात का आयोजन होने जा रहा है. इसके ठीक एक दिन पहले गांधीनगर में ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन किया गया. तीन दिन चलने वाली इस व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. हेलीपैड मैदान में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्‍यापार प्रदर्शनी को देश की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी माना जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रदर्शनी में भविष्य के भारत की झलक पेश की गई है. मारुति सुजुकी लिथियम बैटरी बना रही है लेकिन, उसका प्लांट कैसा होगा, होंडा भविष्य में एक बेहतरीन जापानी तकनीक का व्हीकल भारत में लॉन्च करेगा लेकिन, उसकी खूबियां क्या हैं और इतने बड़े प्रोजेक्ट को लोन कैसे मिलेगा और फाइनेंस कैसे होगा आदि बातें बताने के लिए सरकारी और गैर सरकारी बैंक यहां जुटे हुए हैं.

इस ट्रेड शो में 1200 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. वाइब्रेंट समिट के ठीक पहले आयोजित ट्रेड शो में इनोवेशन, लघु उद्योगों को बढ़ावा और कई सारी ऐसी चीजों पर ध्यान दिया गया है जो आने वाले भारत में आपको देखने को मिलेंगी. यहां फार्मिंग के ऊपर भी जोर दिया गया है. आपके घर तरोताजा फल-सब्जी कैसे पहुंचेंगी, उनका भी प्रदर्शन यहां किया गया है. 

इस प्रदर्शनी में बॉयर-सेलर्स मीट, रिवर्स बॉयर्स-सेलर्स मीट और वेंडर्स डेवलोपमेंट कार्यक्रम मुख्‍य आकर्षण होंगे. इस प्रदर्शनी में 25 से अधिक बिजनेस सेक्‍टर प्रदर्शित किए जा रहे हैं. 3 हजार अंतर्राष्‍ट्रीय डेलिगेट्स के साथ कुल 15 लाख लोग इस प्रदर्शनी का भाग लेने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नौवीं वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर बैठक 2019 का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में वह प्रमुख वैश्विक कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे. तीन दिन चलने वाली इस समिट में 15 भागीदार देश और 11 अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन हिस्‍सा ले रहे हैं.