PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 दिसंबर, 2021) को उत्तराखंड को कई सौगात दी. हल्द्वानी में उन्होंने 17 हजार करोड़ रुपये लागत की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया. इनमें 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें सिंचाई, सड़क, आवास, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर, इडस्ट्री, पेयजल सप्लाई सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 परियोजनाओं का उद्घाटन

इसके अलावा 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. इनमें सड़क चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ में पनबिजली और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क में सुधार से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. इनकी कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है. वहीं राष्ट्रीय महत्व की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना से लगभग 34,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि पर सिंचाई हो सकेगी. इससे 300 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन और छह राज्यों में पीने के पानी की सप्लाई हो सकेगी. ये राज्य हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान.

बेहतर होगी रोड कनेक्टिविटी 

सड़क निर्माण से जुड़े प्रोजेक्ट्स से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई इलाकों में रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी. वहीं उत्तराखंड और नेपाल के बीच सड़क संपर्क में भी सुधार होगा. बेहतर रोड कनेक्टिविटी से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तक पहुंच में सुधार के अलावा रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक इलाकों को भी फायदा होगा. वहीं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण टनकपुर-पिथौरागढ़ सड़क से अब हर मौसम में संपर्क रहेगा. सीमावर्ती इलाकों में सेना की आवाजाही और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिलेगी.

 

उत्तराखंड में बढ़ रहा मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा. यहां बढ़ रहा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, नए बन रहे रेल रूट्स, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि लखवाड़ प्रोजेक्ट के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था. आज 46 साल बाद इसका शिलान्यास हो रहा है.

बेहतर सीवरेज सिस्टम

पीएम मोदी ने कहा कि गंगोत्री से गंगासागर तक सरकार एक मिशन में जुटी है. शौचालयों के निर्माण से, बेहतर सीवरेज सिस्टम और पानी के ट्रीटमेंट की सुविधाओं से गंगा में गिरने वाले गंदे नालों की संख्या तेजी से कम हो रही है. केंद्र सरकार ने नैनीताल के देवस्थल पर भारत की सबसे बड़ी ऑप्टिकल टेलीस्कोप भी स्थापित की है. इससे देश-विदेश के वैज्ञानिकों को नई सुविधा तो मिली ही है, इस क्षेत्र को नई पहचान मिली है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें