Israel-Hamas war: इजराइल-हमास जंग का आज चौथा दिन है. इजराइल की सेना ने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर लिया है. इस हमले पर इजरायल PM नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन कर जंग की पूरी जानकारी दी. इस पर पीएम मोदी ने इजराइल को भारत का साथ का वादा किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने फोन कर इजरायल और हमास जंग की पूरी जानकारी दी है. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.

मदद के लिए कई मानवाधिकार समूह आए सामने इजरायल और हमास के बीच युद्ध में आम लोगों की मदद के लिए मानवाधिकार समूह सामने आए हैं. कई तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं.  इजराइल ने गाजा में हमले तेज कर दिए हैं पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खून खराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए. करीब 1500 आतंकवादियों के शव बरामद हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा.  इजराइली सेना ने देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगहों पर फिर से नियंत्रण कर लेने का दावा करते हुए कहा कि हमास के करीब 1500 आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए हैं. कई सैनिक और नागरिकों को बनाया गया बंधक इजराइल ने कहा कि हमास और गाजा में अन्य आतंकवादी समूहों ने हमले के बाद उसके 150 से अधिक सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया. इजराइल के 3,00,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है. इजराइल ने आक्रमण रोकने के लिए गाजा सीमा पर टैंक और ड्रोन तैनात किए हैं. गाजा के पास 12 से अधिक शहरों से हजारों इजराइलियों को निकाला गया है. वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं.