प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 अप्रैल को गुवाहाटी में 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों को राष्ट्र को समर्पित किया. इसके अलावा उन्होंने असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला भी रखी और पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित करके 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान शुरू किया. इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया.

2017 में रखी थी एम्स की आधारशिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने मई 2017 में गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के पहले एम्स की आधारशिला रखी थी. 100 एमबीबीएस की सीट वाला, 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने देश को तीन मेडिकल कॉलेज, नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और कोकराझार मेडिकल कॉलेज भी समर्पित किये. 500 बेड वाले इन मेडिकल कॉलेजों में आपातकालीन सेवा, आईसीयू, ओटी, ओपीडी/आईपीडी और डायग्नोस्टिक सुविधा उपलब्ध है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी.

AAHII की रखी आधारशिला

IIT गुवाहाटी परिसर में 546 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले वाले असम एडवांस्ड हेल्थकेयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला पीएम मोदी ने रखी. यह 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के विजन को साकार करने की दिशा में एक कदम है. यह परियोजना असम सरकार एवं आईआईटी गुवाहाटी की संयुक्त पहल है. औषधि एवं स्वास्थ्य सुरक्षा में अनुसंधानों एवं नवोन्मेषण को प्रोन्नत करने का लक्ष्य, औषधि के सीमांत क्षेत्रों में बहुआयामी आरएंडडी का पोषण इसके जरिए होगा. साथ ही राष्ट्र द्वारा सामना की जाने वाली समस्याओं की पहचान करना एवं उनके निदान का लक्ष्य तथा आयातित प्रतिस्थापन को लक्ष्य कर उनका दीर्घकालिक समाधान उपलब्ध कराना भी इस संस्थान की जिम्मेदारी होगी.

‘आपके द्वार आयुष्मान’ का शुभारंभ

पीएम मोदी ने आज गुवाहाटी में 1.1 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित करके 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान का शुभारंभ किया. इसके जरिए आयुष्मान परिवारों को 5 लाख रुपये तक नकदी विहीन स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सा इलाज का लाभ मिलेगा.

9 सालों में पूर्वोत्तर में आया काफी बदलाव

पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व राष्ट्र को समर्पित करने के बाद यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बिहू पर्व की शुभकामनाएं देते हुए की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पिछले 8-9 सालों में पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयासों और सड़क, रेल और हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे में स्पष्ट सुधार का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने कहा कि भौतिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सामाजिक बुनियादी ढांचे को भी इस क्षेत्र में भारी बढ़ावा मिला है क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व तरीके से विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के नागरिक भी आज की विकास परियोजनाओं का लाभ उठाएंगे.

15 नए AIIMS पर काम शुरू हुआ

पीएम मोदी ने कहा कि हमने बीते वर्षों में 15 नए AIIMS पर काम शुरू किया है. इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरू हो चुकी है. AIIMS गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है. यह असम की जनता का प्यार है कि मुझे खींचकर ले आता है.

नॉर्थ ईस्ट अब दूर नहीं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले की सरकारों के लिए पूर्वोत्तर दूर था, हमने समर्पण के साथ उसे नजदीक लाने का काम किया है. हम जनता के सेवक की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है. आज नॉर्थ ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है. भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं से महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा में बहुत लाभ हुआ है.

विपक्ष पर भी साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है. वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला. क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है. उन्होंने कहा, “जब भी मैं पिछले 9 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के बारे में बात करता हूं, तो कुछ लोग परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें राज्य में विकास का श्रेय नहीं मिल रहा है.”

'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम'

उन्होंने कहा कि BJP की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि 'राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम' इसी भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने वोट बैंक की बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया. हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े. हमने तय किया कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपना इलाज ना टालना पड़े. हमने प्रयास किया कि हमारे गरीब परिवारों को भी घर के पास ही बेहतर इलाज मिले.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें