National Children Award: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानि 24 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) के साल 2022 और 2021 के विजेताओं से खास बातचीत की. पीएम मोदी ने बच्चों के साथ ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के पेरेंट्स और संबंधित जिला मजिस्ट्रेट के अलावा जिला मुख्यालय में शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain technology) का इस्‍तेमाल करते हुए सभी विजेताओं को डिजिटल सर्टिफिकेट (Digital Certificates) भी सौंपा. इन पुरस्कारों के लिए देशभर से 61 बच्चों को सेलेक्ट किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने एक विजेता से बात करते हुए पूछा, ‘आप तो लेखक हैं, बालमुखी रामायण लिखी है. आपका बचपन बचा है या खत्‍म हो गया? इतना सारा काम आप कैसे कर पाते हैं? बचपन बचा है या वो भी चला गया है.’ इस पर बड़े ही शानदार तरीके से छात्र ने जवाब देते हुए कहा कि, ये सब भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद है, उन्‍हें पौराणिक कथाओं से प्रेरणा मिलती है. शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान टीवी पर रामायण का री-टेलि‍कास्‍ट कराने के लिए पीएम का धन्‍यवाद दिया.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रेरणा स्रोत भी कहीं न कहीं आप ही रहे हैं

इसके बाद पीएम मोदी ने इस छात्र से एक और सवाल पूछा, 'आपको बालमुखी रामायण (Balmukhi Ramayan) लिखने का खयाल सबसे पहले कब और कैसे आया? इस पर छात्र ने जवाब दिया कि इसका प्रेरणा स्रोत भी कहीं न कहीं आप ही रहे हैं. लॉकडाउन 2020 (Lockdown) में जब हम सब लोग, बच्चे हतोत्साहित हो गए थे. तब आपने टीवी पर रामायण प्रसारित करवाई और जब मैंने रामायण देखी तो मैं इससे बहुत ज्यादा इंस्पायर हुआ. जब मैंने रामायण देखी तो मुझे लगा कि भगवान राम का चरित्र आजकल हम बच्चे भूलते जा रहे हैं. इसलिए मैंने ये बालमुखी रामायण 250 छंदों में लिखी. ताकि भगवान राम ने जो आदर्श स्थापित किए हैं हम उन्हें सीख सकें.'

वर्चुअली आयोजित किया गया समारोह

बता दें हर साल बाल पुरस्कार विजेता गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2022) में भी हिस्सा लेते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से समारोह को वर्चुअली ही आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी शामिल रहे थे.

PM मोदी ने दी युवाओं को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बातचीत खत्म करते हुए ढ़ेर सारी बधाईयां दीं. उन्होंने कहा कि, 'आप सबको इन पुरस्कारों के लिए बधाई. आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे भी है. मैं देश की सभी बेटियों को भी बधाई देता हूं. शुभकामनाएं देता हूं. आपके माता-पिता और टीचर्स को भी विशेष बधाई. पुरस्कारों के साथ आपको जिम्मेदारी भी मिली है. हर किसी की आपसे अपेक्षा भी बढ़ गई है. आपको दबाव नहीं लेना है. इनसे प्रेरणा लेनी है.’