लॉकडाउन (Lockdown) के समय जरूरतमंदों को मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर लोगों से पीएम-केयर्स फंड (PM-CARES Fund) में बढ़चढ़ कर दान देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात किसी युद्ध से कम नहीं हैं. इन हालातों से निपटने के लिए देशवासियों को एकबार फिर आगे आकर सामूहिक रूप में मदद करनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें. एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें.''

प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं (BJP Karyakartas) से कहा कि इस समय पूरी मानव जाति के सामने संकट खड़ा हो गया है. पूरा भारत देश कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए एक युद्ध (India Fights Corona) लड़ रहा है. 

उन्होंने कहा कि इस समय देश को सामाजिक सेवा के साथ-साथ आर्थिक सेवा की भी जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''हमने देखा है कि जब देश युद्ध के मोर्च पर होता है तो हमारी माताएं-बहनें अपने गहने तक दे देती हैं. गरीब से गरीब माता भी अपनी बचत के 5-10 पैसे तक देश की सेवा के लिए दे देती थीं. ऐसा हमने हर युद्ध के समय में देखा है. ''

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

प्रधानमंत्री ने कहा इस समय में भी हालात किसी युद्ध से कम नहीं हैं और यह युद्ध मानवता की सेवा के लिए लड़ा जा रहा है. इस समय भी लोग बढ़-चढ़ कर पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं. दान का यह सिलसिला और ज्यादा बढ़ना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता को खुद भी इस फंड में सहयोग करना है. और एक कार्यकर्ता 40 अन्य लोगों को इस फंड में दान देने के लिए प्रेरित करना है.