PM Kusum योजना के नाम पर चल रही है धोखाधड़ी, कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं इसका शिकार
PM KUSUM Yojana: लोगों से सौलर पंप लगाने का झांसा देकर 5,600 रुपये की मांग की जा रही है. इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी के एक फर्जी लेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
PM KUSUM Yojana: लोगों के चूना लगाने के लिए ठग हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अक्सर वह भोले-भाले लोगों से सर्विस चार्ज के रूप में कुछ पैसे लेकर गायब हो जाते हैं. ताजा मामला लोगों को सोलर पंप दिलाने का लालच देकर ठगी करने का है.
क्या है मामला
प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो ने 'फैक्ट चेक' कर बताया कि लोगों से PM KUSUM Yojana के तहत सौलर पंप लगाने का झांसा देकर 5,600 रुपये की मांग की जा रही है. इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी के एक फर्जी लेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
PIB ने बताया कि यह लेटर पूरी तरह फर्जी है और इसे किसी मंत्रालय ने अपनी मंजूरी नहीं दी है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लेटर 15 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को यह सूचित किया गया है कि उसकी जमीन पर PM KUSUM Yojana के तहत सरकारी सोलर पंप लगाने की अनुमति दी गई है. जिसकी कार्रवाई के लिए 5,600 रुपये का सर्विस चार्ज लगेगा.
मंत्रालय ने किया आगाह
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि कुछ फर्जी वेबसाइट डोमेन नाम .org, .in, .com में रजिस्टर्ड हैं. जैसे www.kusumyojanaonline.in.net, www.pmkisankusumyojana.co.in, www.onlinekusamyojana.org.in, www.pmkisankusumyojana.com और इसी तरह की कई अन्य वेबसाइटें हैं. ये लोग फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन आवेदकों से PM KUSUM Yojana के नाम पर किसानों से सोलर पंप लगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने को कह रहे हैं.
मंत्रालय ने कहा कि PM KUSUM Yojana के लिए आवेदन करने वाले सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें.