PM kisan scheme: पीएम किसान योजना 9वीं किस्‍त अगस्‍त में जारी होने जा रही है. स्‍कीम में अभी तक करीब 12 करोड़ से ज्‍यादा किसान रजिस्‍टर्ड हो चुके हैं. 2000 रुपये की किस्‍त किसानों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस स्‍कीम में हर साल किसानों के अकाउंट में सरकार 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. अभी तक सरकार की ओर से आठ किस्‍तें भेजी जा चुकी हैं. इसके बावजूद अभी कई ऐसे किसान हैं, जिनको यह रकम नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह स्‍कीम के लिए अप्‍लीकेशन करते समय हुई गलती हो सकती है. आमतौर पर अप्‍लीकेशन के समय गलत आधार नबंर, नाम या खाता नंबर या आईएफएससी कोड की डिटेल में गड़बड़ी होती है. जिसके चलते किसानों को मिलने वाली रकम रुक जाती है. 

ऑनलाइन करा सकते हैं सुधार  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपको किसी न किसी गलती के चलते पीएम किसान योजना की किस्‍त नहीं आ पा रही है तो यह चेक करें कि आवदेन में गलती तो नहीं हुई है.  अगर ऐसा हुआ है तो आप इन गलतियों को घर बैठे ऑनलाइन सुधार सकते हैं. लॉकडाउन न हो तो पास के कॉमन सर्विस सेंटर पर भी यह गलती सुधार हो सकती है.  अगर आधार नंबर की गलत जानकारी दी है या अकाउंट नंबर के अलावा कोई अन्य जानकारी गलत हो गई है तो इसे आप ऑनलाइन  पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही करा सकते हैं.

क्‍या है प्रॉसेस?

पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर वहां 'फॉर्मर्स कॉर्नर' लिंक पर क्लिक करना होगा. वहां आपको आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा,  अन्‍य दूसरे करेक्‍शन के लिए फॉर्मर्स कॉर्नर पर एडिट फॉर्मर्स डिटेल पर जाकर आपको आधार नंबर की जानकारी और कैप्चा डिटेल देकर क्लिक करना होगा. यहां जो पेज खुलेगा, उस पर अगर आप कोई सुधार करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

अकाउंट नंबर गलत हो जाए तो..

पीएम किसान योजना में अगर आपका अकाउंट नंबर गलत हो गया है और आप अपने अकाउंट नंबर में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं.

अपना नाम ऐसे कर सकते हैं चेक

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की लिस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.  pmkisan.gov.in वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार में ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव डिटेल भरें. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.