PM Kisan 10th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 10वीं किस्‍त जारी करेंगे. इससे 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम ट्रांसफर हो सकेगी. पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की रकम ट्रांसफर की जा चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुता‍बिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान योजना के अंतर्गत 10वीं किस्त जारी करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्‍कीम में पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये हर साल की आर्थिक सहायता दी जाती है. हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों जारी होती है. यह फंड सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होता है. PM Kisan 10th Installment जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा. इस दौरान वे एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे. 

पीएम किसान: लिस्ट में कैसे चेक कर सकते हैं नाम

किसान 10वीं किस्त के लिए लाभार्थी लिस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यह लिस्‍ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है. 

  • pmkisan.gov.in पोर्टल पर क्लिक करें 
  • वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं
  • बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल दर्ज करें
  • इसके बाद Get Report पर क्लिक करें, आपको जानकारी मिल जाएगी 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

PM Kisan: कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से कराया जा सकता है. किसान चाहें तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

  • पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in/ पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर जाएं
  • ‘New Farmer Registration’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आधार नंबर दर्ज कराएं.  साथ ही कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनाव करें और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाएं
  • आपके सामने फॉर्म आएगा, उसमें आपको अपनी पूरी पर्सनल जानकारी भरनी होगी. साथ ही बैंक अकाउंट डिटेल और खेत से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं

इन नंबरों पर मिलेगी मदद 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है.  पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है. इसके अलावा पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-24300606 पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं.