कोरोना सकंट के बीच केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत देश की 80 करोड़ आबादी को फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा. 23 जून को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. योजना के तहत फ्री राशन मिलने की अवधि को 5 महीने तक बढ़ा दिया गया है. पहले योजना के तहत  जून 2021 तक गरीब परिवारों को फ्री राशन मिलना था. 

80 करोड़ आबादी को लाभ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को देने का लक्ष्य है. राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलो अनाज फ्री में दिया जाता है. कोरोना संकट के चलते देश के कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन के बाद गरीब परिवरों में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था. जिसे देखते हुए पिछले साल की तरह ही अप्रैल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पहले मई और जून महीने में फ्री राशन देने का एलान किया गया. उसके बाद जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि दिवाली तक इसका लाभ मिलता रहेगा. 

मार्च 2020 में शुरू हुई थी योजना

पिछले साल मार्च में जब कोविड 19 की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था तो केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की थी. तब गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को 3 महीने अप्रैल, मई और जून के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज और प्रति परिवार 1 किलो दाल फ्री देने की घोषणा की थी. यह फ्री अनाज भी राशन कार्ड पर तय कोटे के अतिरिक्त था. 

Zee Business Live TV