Pinaka-ER Rocket Launcher System: भारतीय सेना ने एडवांस्ड नेविगेशन एंड कंट्रोल (उन्नत नौवहन और नियंत्रण प्रणाली) से लैस मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (Pinaka-ER Rocket Launcher System) पिनाक-ईआर का जैसलमेर की पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, सभी परीक्षण होने के बाद अब उद्योग साझेदार रॉकेट प्रणाली की पूरी सीरीज के प्रोडक्शन के लिए तैयार हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षण पोखरण रेंज में किया गया

खबर के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि पिनाक विस्तृत मारक प्रणाली, एरिया डिनायल म्यूनिशंस (एडीएम) और न्यू इंडीजीनियस फ्यूज (नव स्वदेशी विस्फोटक) का सफल परीक्षण विभिन्न परीक्षण स्थलों पर हुआ. पिनाक- ईआर मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली का कामयाब परीक्षण पोखरण रेंज में किया गया.

पिनाक रॉकेटों का परीक्षण अलग-अलग दूरी से किया

इस सिस्टम को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशालाओं – पुणे स्थित आयुध अनुसंधान और विकास स्थापना (एआरडीई) और उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल) ने संयुक्त रूप से डिजाइन किया है. इसके मुताबिक सेना के साथ डीआरडीओ ने पिछले तीन दिनों के दौरान फील्ड फायरिंग रेंज में इन रॉकेटों की मारक क्षमता का मूल्यांकन और परीक्षण किया. इन परीक्षणों में, उन्नत मारक क्षमता वाले पिनाक रॉकेटों का परीक्षण विभिन्न विस्फोटक क्षमताओं के साथ भिन्न-भिन्न दूरी से किया गया. सारे परीक्षण लक्ष्यों की पूर्ति संतोषजनक रही.

24 रॉकेटों को विस्फोटक क्षमताओं के साथ दागा गया 

बयान में कहा गया कि विभिन्न दूरियों से 24 रॉकेटों को विस्फोटक क्षमताओं के साथ दागा गया और सबने पूरी सटीकता तथा स्थिरता के साथ लक्ष्य को भेदा. इसके साथ ही उद्योग साझेदार द्वारा पिनाक-ईआर की प्रौद्योगिकी के शुरुआती चरण को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इसके निर्माण में उद्योग भी सफल रहा. अब उद्योग साझेदार रॉकेट प्रणाली की पूरी श्रृंखला के उत्पादन के लिये तैयार है. पिनाक-ईआर पुराने पिनाक संस्करण का उन्नत संस्करण है. पहले वाले पिनाक रॉकेट (Pinaka-ER Rocket Launcher System) पिछले एक दशक से भारतीय सेना में शामिल हैं. इस प्रणाली की डिजाइन को मारक दूरी बढ़ाने की उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ नई जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पिनाक के लिये एआरडीई, पुणे द्वारा डिजाइन किए गए एरिया डिनाइल म्यूनिशन (एडीएम) का निर्माण उद्योग साझेदारों ने किया है. इसकी प्रौद्योगिकी भी उन्हें प्रदान की गई थी. इन युद्ध सामग्रियों का कामयाब परीक्षण पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया गया. इन परीक्षणों का उद्देश्य यह परखना भी था कि प्रौद्योगिकी को उद्योग साझेदारों ने किस तरह अपनाया है.