• होम
  • तस्वीरें
  • दुनिया के इन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, लिस्ट में शामिल भारत ने कई बड़े देशों को पछाड़ा

दुनिया के इन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, लिस्ट में शामिल भारत ने कई बड़े देशों को पछाड़ा

प्रतिष्ठित इंटरनेशनल मैगजीन फोर्ब्स हर साल सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले देशों की सूची जारी करती है. साल 2021 की लिस्ट के मुताबिक अमेरिका इस लिस्ट में पहले पायदान पर है. लिस्ट के मुताबिक अमेरिका में कुल 724 अरबपति हैं. बड़े कद्दावर देशों की इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है. जानिए कितने देशों को पछाड़कर कौन से पायदान पर है भारत?
Updated on: October 26, 2021, 12.50 PM IST
1/5

अमेरिका

फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में मौजूद हैं. वहां कुल 724 अरबपति रहते हैं. इन अरबपतियों में सबसे पहला नाम अमेजन के मालिक जेफ बेजोस का है. 

2/5

चीन

सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले देश में दूसरे पायदान पर चीन का नाम है. चीन में कुल 626 अरबपति रहते हैं. चीन में सबसे अमीर शख्स का नाम जैक मा है.

3/5

भारत

सर्वाधिक अरबपतियों वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत का नाम है. भारत में कल 140 अरबपति रहते हैं. सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहला नाम मुकेश अंबानी का आता है.

4/5

जर्मनी

भारत के बाद चौथे स्थान पर इस लिस्ट में जर्मनी का नाम शामिल है. वहां कुल 136 अरबपति रहते हैं जिनकी कुल संपत्ति 626 अरब डॉलर है.

5/5

रूस

पांचवें स्थान पर रूस का नाम है. रूस में कुल 117 अरबपति रहते हैं. इन अरबपतियों के पास कुल 79 अरब डॉलर की संपत्ति है.