• होम
  • तस्वीरें
  • Weather Today; इन इलाकों में दो दिन होगी तेजी बारिश-बर्फबारी, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Today; इन इलाकों में दो दिन होगी तेजी बारिश-बर्फबारी, IMD ने जारी की चेतावनी

दिल्‍ली-NCR समेत उत्‍तर भारत (North India) के कई इलाकों में सोमवार को मौसम फिर बदल गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 और 29 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu Kashmir), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्‍तराखंड (Uttarakhand) में ताजा बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी अंत तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की उम्‍मीद कम है. इसके साथ ही उत्‍तर भारत के मैदानी राज्‍यों में सोमवार को हल्‍की बारिशय की संभावना है.
Updated on: January 27, 2020, 01.32 PM IST
1/6

यहां होगी बारिश

IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम के बाद बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और राजस्थान (Rajasthan) में भी हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकती है.

2/6

हवा की क्‍वालिटी खराब

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में सोमवार को बादल छाए हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 336 अंकों के साथ 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में है. हालांकि दिन में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने AQI में सुधार की उम्मीद जताई है. दिन में तापमान सात से 22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

3/6

बूंदाबांदी के आसार

IMD के एक अधिकारी ने कहा कि हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ दिन में आसमान सामान्य रूप से साफ रहेगा. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली का AQI 336 पॉइंट्स के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया.

4/6

पश्चिमी विक्षोभ

सफर ने कहा कि हालिया पश्चिमी विक्षोभ में एक्यूआई सोमवार को दोपहर बाद बेहतर हो सकता है. मंगलवार तक एक्यूआई 'बहुत खराब' और 'खराब' श्रेणी के बीच में आ सकता है. वहीं बारिश के बाद बुधवार तक AQI 'खराब' से 'मध्यम' श्रेणी में आ सकता है.

5/6

शीतलहर

कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ने के कारण पारे में गिरावट आई है. रविवार को श्रीनगर का रात का तापमान शून्य से 0.6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने अपने पूर्वानुमान में 28 जनवरी और 29 जनवरी को और बर्फबारी होने की बात कही है.

6/6

कश्‍मीर का हाल

मौसम विभाग, कश्मीर के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि कश्मीर में सर्दियों का नया चरण जिसे 'चिल्लई कलां' कहते हैं, 31 जनवरी को खत्‍म हो जाएगा. 40 दिन तक  'चिल्लई कलां' कश्मीर में सर्दियों का सबसे कठोर हिस्सा है, जिसमें तापमान घटकर शून्‍य डिग्री के स्तर तक पहुंच जाता है. सर्द मौसम के कारण घाटी में लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इस साल कई दौर में बर्फबारी हुई है, जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हुआ, जो कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच मुख्य सड़क मार्ग है.