• होम
  • तस्वीरें
  • weather today: दिल्ली सहित इन राज्यों में रहेगी भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

weather today: दिल्ली सहित इन राज्यों में रहेगी भीषण गर्मी, जानिए कब मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी (Severe Heat wave) दर्ज की जाएगी. वहीं पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़(Chandigarh), दिल्ली (Delhi) और विदर्भ (Vidarbha) में भी बेहद गर्म हवाएं चलेंगी.
Updated on: May 24, 2020, 10.41 AM IST
1/5

दिल्ली में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा

दिल्ली और आसपास रहेगी भीषण गर्मीमौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को पालम इलाके में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री पहुंच गया. ये सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा. ये भी सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है.

2/5

27 मई तक चलेंगी बेहद गर्म हवाएं

उन्होंने बताया कि 27 मई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेहद गर्म हवाएं चलेंगी. 28 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. वहीं पूर्वी हवाओं के आने से 29 से 30 मई के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी और बारिश होने की भी संभावना है.  

3/5

पूर्वोत्तर राज्याें में भारी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 से 28 मई के बीच पूर्वात्तर राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी भारत में भी इस दौरान अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी. 26 से 28 मई के बीच दक्षिण भारत के कई हिस्से में अच्छी बारिश होने के आसार हैं.  

4/5

मानसून यहां से गुजर रहा है

मानसून भारत में दाखिल हो चुका है. मानसून अंडमान निकोबार पहुंच चुका है. जल्द ही ये पूर्वी भारत में पहुंचेगा.      

5/5

राजस्थान में रिकॉर्ड तोर्ड गर्मी

कल पश्चिम राजस्थान के ऊपर और हरियाणा, दिल्ली, पूर्व राजस्थान और विदर्भ के छिटपुट क्षेत्रों में गर्म हवा की स्थिति देखी गई. सबसे अधिक तापमान चुरु (पश्चिम राजस्थान) में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूर्वोत्तर भारत के कई  हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.