• होम
  • तस्वीरें
  • UIDAI की तरफ से जारी ऐसे फॉर्मेट वाले Aadhaar कार्ड हैं वैलिड, यहां देखें फॉर्मेट

UIDAI की तरफ से जारी ऐसे फॉर्मेट वाले Aadhaar कार्ड हैं वैलिड, यहां देखें फॉर्मेट

आधार आज के समय में एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका प्रबंधन करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) आधर कार्ड अलग-अलग डिजाइन या फॉर्मेट में जारी करता है. कई लोगों के मन में यह आशंका रहती है कि कौन सा वैलिड है और कौन सा नहीं. यूआईडीएआई ने संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि तीन प्रकार के डिजाइन वाले आधार कार्ड (Aadhaar Card) वैलिड हैं. इसके साथ ही आधार कार्ड को लेकर आम लोगों को यूआईडीएआई की तरफ से यह भी कहा गया है कि आधार कार्ड को प्लास्टिक लेमिनेशन कराना जरूरी नहीं है. 
Updated on: November 16, 2020, 03.36 PM IST
1/5

ई-आधार भी वैलिड

यूआईडीएआई (uidai.gov.in) एक ई-आधार भी उपलब्ध कराता है. इसे आप इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सिर्फ साधारण कागज पर भी प्रिंट आउट भी करा सकते हैं. इसे प्लास्टिक लेमिनेशन कराने की जरूरत नहीं है. आप इसे अपने मोबाइल में सॉफ्ट कॉपी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह से वैलिड है. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

आधार लेटर 

आधार कार्ड को यूआईडीएआई एक लेटर फॉर्मेट में भी जारी करता है. आधार का यह फॉर्मेट भी पूरी तरह से वैलिड है. इस आधार लेटर को स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है. इसे हार्ड कॉपी वाले डॉ़क्यूमेंट के तौर पर अपने साथ कैरी कर सकते हैं. (रॉयटर्स)

3/5

आधार पीवीसी कार्ड

यूआईडीएआई ने हाल ही में आधार पीवीसी कार्ड भी जारी करना शुरू कर दिया है. इसपर सारी जानकारी ठीक डेबिट कार्ड की तरह छपी रहती है. यह पूरी तरह से वैलिड है. इसे आप पर्स में आसानी से कैरी कर सकते हैं.  (ज़ी बिज़नेस)

4/5

लेमिनेटेड आधार कार्ड का नहीं है वैलिड

अगर आप आधार के डेटा को खुद के मुताबिक प्लास्टिक लेमिनेशन कराते हैं तो वह वैलिड नहीं है. यूआईडीएआई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक सादे पन्ने पर प्रिंट किया आधार भी पर्याप्त और वैलिड है. (रॉयटर्स)

5/5

डिजिलॉकर ऐप में रखा आधार भी वैलिड

आप चाहें तो सरकारी डिजि लॉकर ऐप में भी ई-आधार को डाउनलोड कर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कभी भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. (ज़ी बिज़नेस)