• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar Card Alert: कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, बस करना होगा ये काम

Aadhaar Card Alert: कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं तो भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, बस करना होगा ये काम

Aadhaar Card Alert: आप बिना किसी वैरिफिकेशन आईडी के भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. जानिए UIDAI की इस सुविधा के बारे में.
Updated on: September 08, 2021, 02.24 PM IST
1/5

बिना किसी डॉक्यूमेंट के कैसे बनवाएं कार्ड

Aadhaar Card बनवाने के लिए आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ जैसे कागजात की जरूरत होती है. ऐसे में इन डॉक्यूमेंट्स न होने पर UIDAI की Aadhaar Introducer सुविधा की मदद ले सकते हैं.

2/5

क्या है Aadhaar Introducer सुविधा

Aadhaar Introducer वह व्यक्ति होता है जिसे रजिस्ट्रार के द्वारा उन स्थानीय निवासियों को सत्यापित करने के लिए रखा जाता है, जिनके पास आईडी या एड्रेस प्रूफ नहीं है. आधार इंट्रोड्यूसर व्यक्तिगत तौर पर लोगों की जन्मतिथि, पहचान या एड्रेस को सत्यापित करता है. 

3/5

क्या है प्रोसेस

UIDAI की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक इंट्रोड्यूसर को आधार एप्लिकेंट के नाम से एक सार्टिफिकेट जारी करना होता है. इसकी वैलिडिटी 3 महीने तक ही होती है. इट्रोड्यूसर के लिए एनरोलमेंट फॉर्म पर साइन करना जरूरी होता है. 

4/5

आधार इंट्रोड्यूसर बनने के लिए पात्रता

Aadhaar Card Introducer बनने के लिए व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. उसके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं होना चाहिए. उसके पास आधार कार्ड होना चाहिए. क्षेत्र का लोकल व्यक्ति, पोस्टमैन, आशा वर्कर, शिक्षक जैसा कोई पदासीन व्यक्ति भी आधार Introducer बन सकता है. 

5/5

परिवार के मुखिया से भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड

अगर आपके पास Aadhaar Card बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं है, तो आप अपने परिवार के मुखिया या किसा सदस्य की भी मदद ले सकते हैं, जिसका Aadhaar Card पहले से बना हो. इसके लिए आपका परिवार के उस सदस्य के साथ संबंध साबित करना कोई डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जैसे परिवार के राशन कार्ड पर नाम मेंशन होना चाहिए.