• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar authentication: क्यों जरूरी है आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन, क्या हैं इसके फायदे

Aadhaar authentication: क्यों जरूरी है आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन, क्या हैं इसके फायदे

Aadhaar authentication: कई सारी सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड बहुत काम आता है. ऐसे में हर आधार कार्ड यूजर को अपने आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करा लेना चाहिए.
Updated on: August 04, 2021, 03.59 PM IST
1/5

क्या है आधार ऑथेंटिकेशन?

आधार ऑथेंटिकेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसके द्वारा आप अपने आधार नंबर के साथ अपनी जनसांख्यिकीय जानकारी (Demographic Information)- जैसे कि नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि और बायोमेट्रिक जानकारी, जैसे कि फिंगरप्रिंट या आयरिस को UIDAI के सेंट्रल आइडेंटिटी डेटा रिपोजिटरी (CIDR) में जमा करते हैं. यहां UIDAI आपके इन जानकारियों को वेरिफाई करती है. (Source: PTI)

2/5

आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत कब होती है?

विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर्स की स्कीम, जैसै PDS, नरेगा, बैंक और टेलीकॉम ऑपरेटर आदि अपने कस्टमर्स और यूजर्स को वेरिफाई करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को अपनाते हैं. आधार ऑथेंटिकेशन आम तौर पर सर्विस की डिलिवरी या रजिस्ट्रेशन के समय किया जाता है.

3/5

आधार ऑथेंटिकेशन के क्या लाभ हैं?

आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप तुरंत अपनी पहचान साबित कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार नंबर के अलावा कोई अन्य आईडी प्रूफ ले जाने की जरूरत नहीं है. (Source: Reuters) 

4/5

कैसे पता चलेगा कि ऑथेंटिकेशन आपके आधार के लिए ही किया गया है?

UIDAI आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ऑथेंटिकेशन की सूचना देता है. हर बार जब UIDAI को किसी आधार के लिए बायोमेट्रिक या ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन का रिक्वेस्ट मिलता है, तो वह आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक सूचना देता है. (Source: Reuters)

5/5

क्या होगा यदि मेरा ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट अस्वीकार कर दिया जाए?

यदि आपका फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फेल होता है, तो आप फिंगरप्रिंट स्कैनर पर सही स्थान और सही तरीके से उंगली रखकर फिर से प्रयास कर सकते हैं. साथ ही उंगली और फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी साफ किया जा सकता है. यदि आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन बार-बार फेल हो रहा है, तो आप किसी आधार सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं और अपना UIDAI के साथ अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं. (Source: UIDAI)