• होम
  • तस्वीरें
  • 1 सितंबर 2020 से बदलेंगी आपकी जिंदगी और पैसे से जुड़ी ये 6 चीजें, जरा गौर कीजिए

1 सितंबर 2020 से बदलेंगी आपकी जिंदगी और पैसे से जुड़ी ये 6 चीजें, जरा गौर कीजिए

आने वाले 1 सितंबर (1 September 2020) से आम आदमी की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
Updated on: August 31, 2020, 02.57 PM IST
1/6

हवाई यात्रा होगी महंगी

Domestic और International रूट पर हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. दरअसल, एविएशन मिनिस्ट्री ने 1 सितंबर 2020 से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वसूलने का फैसला किया है. इससे यात्रियों के लिए हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी. DGCA के मुताबिक अगले महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को ASF के तौर पर 150 रुपए के बजाय 160 रुपए का पेमेंट करना होगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 1 सितंबर से 4.85 डॉलर के बजाय 5.2 डॉलर बतौर ASF चुकाना होगा. (Image:Reuters)  

2/6

गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव

LPG Cylinder के दाम में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल के दाम बढ़ने के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा हो सकता है. (Image:Reuters)

3/6

दिल्ली मेट्रो हो सकती है शुरू

1 सितंबर से दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशशबरी है. सरकार 1 सितंबर से मेट्रो शुरू कर सकती है. अनलॉक-4 में सरकार मेट्रो को चालू कर सकती है. हालांकि इसके लिए कुछ दिशानिर्देश तय किए जाएंगे. (Image:Reuters)

4/6

लोन मोरेटोरियम 

ईएमआई चुकाने वाले ग्राहकों की जेब पर झटका लगता दिखाई दे रहा है. कोविड-19 संकट की वजह से लोन ग्राहकों की EMI पर इस साल मार्च में जो रोक लगी थी, वह 31 अगस्त को समाप्त हो रही है. बैंकिंग सेक्टर में इसे आगे बढ़ाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. खुदरा लोन (होम, आटो, पर्सनल लोन जैसी सावधि कर्ज योजनाओं के तहत लिए गए लोन) को किस तरह से जारी रखा जाए, इसका खाका स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. (Image:Reuters)

5/6

इंडिगो की एयरलाइंस होंगी शुरू

इसके अलावा इंडिगो अपनी उड़ान सेवा शुरू कर सकता है. कंपनी 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकाता और सूरत के लिए फ्लाइट शुरू कर सकता है. कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से प्रयागराज, आगरा, सूरत, अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान शुरू करने का एलान किया था लेकिन कोरोना काल सहित कुछ कारणों से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं. (Image:Reuters)

6/6

Ola-Uber ड्राइवर कर सकते हैं हड़ताल

सितंबर में लोगों को कुछ झटका भी लग सकता है. ओला (Ola) और उबर (Uber) के ड्राइवरों ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 1 सितंबर से हड़ताल करने को कहा है. कैब एग्रीगेटर्स के साथ काम करने वाले लगभग 2 लाख ड्राइवर हड़ताल में शामिल होंगे. (Image:Reuters)