• होम
  • तस्वीरें
  • बॉलीवुड सितारों का संदेश, जानवरों को खरीदें नहीं Adopt करें- ये तस्वीरें छू लेंगी आपका दिल

बॉलीवुड सितारों का संदेश, जानवरों को खरीदें नहीं Adopt करें- ये तस्वीरें छू लेंगी आपका दिल

कोरोना काल (Coronavirus) में बॉलीवुड सितारों ने बढ़ चढ़कर जानवारों की देखभाल की. इस नेक काम में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, शिबानी डांडेकर, जिम सारब समेत 36 सेलेब्रिटीज ऐसे हैं, जिनका जानवरों के प्रति प्यार देखा गया. बता दें हाल ही में The tails of boo boo & cuddly poo नाम की एक डाक्यूमेंट्री (Documentary) बनाई गई है. इस डाक्यूमेंट्री का मक्सद लोगों तक जानवरों के प्रति नीयत साफ रखने का मैसेज पहुंचाना है. स्टार्स ने अपने फैंस को संदेश देते हुए कहा कि, 'पालतू जानवरों को ख़रीदे नहीं, बल्कि उन्हें adopt करें.
Updated on: August 14, 2021, 05.10 PM IST
1/4

डाक्यूमेंट्री के लिए सितारों ने नहीं ली फीस

#AdoptDontShop इन बॉलीवुड सितारों की सबसे खास बात ये है कि इन्होंने इस डॉक्यूमेंट्री के लिए किसी भी सितारे से चार्ज नहीं लिया है. (Dogs ki motivational documentary) यानी कि शूट से लेकर डायलॉग्स तक की कोई फ़ीस नहीं ली है. इसमें आपको सितारें अपने पालतू जानवरों के साथ शूट करते दिखाई देंगे.

2/4

30 एनिमल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन से ली गई मदद

The tails of boo boo & cuddly poo को डायरेक्टर सलिल जेसन फ़र्नान्डिस (Salil Jason Fernandez) ने डायरेक्ट किया है. इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने के लिए सलिल जेसन फ़र्नान्डिस ने 30 animal welfare organisations से मदद ली है. इससे साफ जाहित होता है कि वो कितने बड़े Pet लवर हैं. इस फिल्म में Boo Boo The Great गाना अनुषा मणि (Anu Mani) ने गाया है. जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपने pet dogs और cats के साथ दिखेंगे.  

3/4

ऑडियंस को पहुंचाना चाहते हैं ये मैसेज

इस फिल्म का यूनिवर्सल मैसेज लोगों तक पहुंचाने का केवल यही है कि डॉग और बिल्ली को अपना प्यार दें. (Want to adopt dogs) Fernandez ने कहा कि, 'अगर हमने इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए ऑडियंस तक मैसेज पहुंचा दिया है और उन्हें ये बात समय आ गई है तो हम गोल्ड के हकदार हैं. ये फिल्म काफी प्रेरणादायक है, जिसके जरिए हम बेजुबान के लिए उस प्लार को दिखा रहे हैं, जो असल जिंदगी में हर किसी को करना चाहिए.

4/4

सितारों ने किया पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर

The tails of boo boo & cuddly poo को लॉकडाउन के टाइम पर शूट किया गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज आपको नजर आएंगे. Shraddha Kapoor, Jim Sarbh, Maria Goretti, Amrita Puri, Anushka Manchanda, Shibani Dandekar के अलावा बहुत से एक्टर्स ने इसमें रोल प्ले किया है. बता दें सभी सितारों ने इसमें अपने पेट्स के साथ एक मोटीवेशनल और पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया है. इस 2 मिनट की डाक्यूमेंट्री को हाल ही में रिलीज किया गया है.