• होम
  • तस्वीरें
  • Netflix पर रिलीज इस फिल्म की हर तरफ है चर्चा, जानिए क्या हैं इस फिल्म की खूबियां

Netflix पर रिलीज इस फिल्म की हर तरफ है चर्चा, जानिए क्या हैं इस फिल्म की खूबियां

The Disciple Review: फिल्म ‘द डिसाइपल’ (The Disciple) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. कई नामी और इंटरनेशनल फिल्म सेरेमनी में इस फिल्म को काफी सराहना हासिल हुई है. साथ ही इसे कई सारे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है.
Updated on: May 06, 2021, 08.35 PM IST
1/4

इस फिल्म ‘Amplify Voices Award’ से सम्मानित किया गया

.‘द डिसाइपल’ फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक चैतन्य तम्हाणे (Chaitanya Tamhane) के निर्देशन में बनी है. इस फिल्म को 45वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Torento International Film Festival) में ‘Amplify Voices Award’ से सम्मानित किया गया था, जहां इसे काफी शानदार भी बताया गया था. इस फिल्म से पहले उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘कोर्ट’ से काफी चर्चाएं बटोरी थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहना हासिल हुई. लेकिन द डिसाइपल के मुकाबले इस फिल्म कोर्ट को काफी प्रभावशाली और बेहतर बताया गया.

2/4

ये फिल्म सही माएने में जिंदगी से जुड़े हर अहम मुद्दें से जुड़ी है

‘द डिसाइपल’ फिल्म की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे घटनाक्रम की बजाय कविता में बदलकर छंद (Stanza) और लय (Rhythm) के साथ तोड़ मरोड़कर बनाया गया है. निर्देशन चैतन्य की ये फिल्म सही माएने में जिंदगी से जुड़े हर अहम मुद्दें से जुड़ी है, जिसमें कला को बड़ी ही स्पष्टता के साथ दिखाया गया है.  

3/4

जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

अहम बात तो ये है कि इस फिल्म में निर्देशन ने कलाकारों के रूप में दो प्रमुख शास्त्रीय गायक को कास्ट किया. इन दोनों की वजह से ही फिल्म में चार चांद लग गए, जो आज दुनियाभर में अपना नाम कमा रहे हैं।  

4/4

देश-विदेश में मिली पॉपुलैरिटी

द डिसाइपल को नैटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिसका डंका पूरे देश-विदेश में कुछ इस कदर छाया कि आज इसके नाम तमाम इनाम है. जानकारी के मुताबिक फिल्म को इतनी मार्केटिंग और एडवरटीजमेंट नहीं मिल सकी, जिसकी वो हकदार थी. इंडस्ट्री की बाकी फिल्मों के साथ इस फिल्म की तुलना करें, तो इसके सभी शॉट्स बिल्कुल हटकर लिए गए हैं. फिल्म में आदित्या मोदक (Aditya Modak) ने मैन लीड रोल निभाया है, जिनकी अदाकारी को दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया है. इस फिल्म को मराठी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है.