• होम
  • तस्वीरें
  • T20 World Cup में विराट कोहली को अब तक एक बार भी नहीं आउट कर सका है पाकिस्तान, कमाल के हैं भारतीय कप्तान के आंकड़े

T20 World Cup में विराट कोहली को अब तक एक बार भी नहीं आउट कर सका है पाकिस्तान, कमाल के हैं भारतीय कप्तान के आंकड़े

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच में क्रिकेट फैंस की नजर विराट कोहली पर भी रहेगी. विराट कोहली की कप्तानी में आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय टीम के लिए हर मुकाबला बेहद अहम होगा. प्रैक्टिस मुकाबलों में टीम के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. कप्तान विराट कोहली हालांकि, इस दौरान बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. (पीटीआई फोटो)
Updated on: October 22, 2021, 08.59 PM IST
1/5

लंबे समय से फॉर्म में नहीं विराट कोहली

विराट कोहली के लिए इस सीजन का आईपीएल भी कुछ खास नहीं रहा था. विराट कोहली पर कप्तानी छोड़ने का दबाब के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में निखार लाने की भी चुनौती होगी. बतौर कप्तान  अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली अपने फैसलों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. यह भी एक वजह हो सकती है कि उनकी बल्लेबाजी में पहले की तरह धार नजर नहीं आ रही. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. (पीटीआई फोटो)

2/5

पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हुए हैं आउट

टी20 विश्‍व कप के इतिहास में विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कभी आउट नहीं हुए हैं. वह हर बार नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं, लिहाजा पाक का कोई भी गेंदबाज उनका विकेट लेने में सफल नहीं रहा है. (पीटीआई फोटो)

3/5

61 गेंदों पर 78 रन बना टीम को दिलाई थी जीत

साल 2012 में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 78 रन की पारी खेलकर भारत को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी थी.  (पीटीआई फोटो)

4/5

टीम के लिए फिर कोहली ने बनाए रन

साल 2014 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 विश्‍व कप मैच के दौरान विराट ने नाबाद 32 गेंद पर 36 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. (पीटीआई फोटो)

5/5

साल 2016 में वर्ल्ड कप में भी चला कोहली का बल्ला

साल 2016 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 विश्‍व कप मैच के दौरान विराट कोहली ने मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 13 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी थी. (पीटीआई फोटो)