• होम
  • तस्वीरें
  • STATUE ऑफ यूनिटी ने इस मामले में ताजमहल को पछाड़ा, 1 साल में हासिल किया यह मुकाम

STATUE ऑफ यूनिटी ने इस मामले में ताजमहल को पछाड़ा, 1 साल में हासिल किया यह मुकाम

विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसे एक साल में कुल 24 लाख पर्यटकों के साथ 63 करोड़ रुपये की पर्यटन कमाई हुई है.
Updated on: November 05, 2019, 01.50 PM IST
1/6

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने गुजरात के नर्मदा जिले का नाम विश्व फलक पर ला दिया है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक सरदार पटेल की प्रतिमा को देखने पहुंच रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा का लोकार्पण 31 अक्टूबर 2018 को किया था. यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है.

2/6

पर्यटकों की संख्या में इजाफा

स्टैच्यू को देखने के लिए एक साल में ही 24,44,767 पर्यटक पहुंच चुके हैं और रोज पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अगर स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की कमाई की बात करें तो एक साल में 63,39,14,128 रुपये की कमाई स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की पर्यटन द्वारा हुई है. सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट को पहले ही साल इतनी बड़ी कमाई और इतनी संख्या में पर्यटकों का इस जगह आना काफी उत्साहवर्धक है.

3/6

Tajmahal Most Visitor

पुरातत्व विभाग द्वारा 5 स्मारकों के आंकड़ों का सर्वेक्षण किया गया. इसमें स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल में पहले नंबर पर आया है. अगर पर्यटकों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे हैं. लेकिन इनकम के मामले में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी ने ताजमहल को पछाड़ दिया. इस साल के सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा पर्यटक विजिट करने के मामले में ताजमहल आगे रहा है.

4/6

स्मारक पर आने वाले पर्यटकों की संख्या

स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी 63 करोड़ 24.44 लाख पर्यटक ताजमहल 56 करोड़ 64.58 लाख पर्यटक

5/6

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार 23.46 करोड़ 29.23 लाख पर्यटक

6/6

इतने पर्यटक आए लाल किले पर

लाल किला 16.17 करोड़ 31.79 लाख पर्यटक