• होम
  • तस्वीरें
  • Shirdi Sai Temple: साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, 7 अक्टूबर से खुल जाएगा शिरडी मंदिर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Shirdi Sai Temple: साईं भक्तों के लिए खुशखबरी, 7 अक्टूबर से खुल जाएगा शिरडी मंदिर, इन बातों का रखना होगा ध्यान

शिरडी मंदिर (Shirdi Sai Baba temple) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लंबे समय से बंद शिरडी मंदिर (Shirdi Sai Baba temple) को साईं भक्तों के लिए खोला जा रहा है. भारत के अलग-अलग राज्यों से साईं भक्त यहां बाबा के दर्शन के लिए आते रहते हैं. दो दिन बाद यानी 7 अक्टूबर से भक्तों के लिए शिरडी साईं मंदिर को खोल दिया जाएगा. हालांकि, इस दौरान मंदिर आने वाले भक्तों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. (पीटीआई फोटो)
Updated on: October 05, 2021, 05.03 PM IST
1/4

लंबे समय के बाद बाबा के दर्शन कर सकेंगे भक्त

लंबे समय से भक्त मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे थे. नवरात्री के पहले दिन मंदिर के खुलने से श्रद्धालुओं के बीच खुशी का माहौल है. मंदिर ने दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए कुछ नियम जारी किए हैं, जिनका पालना करना अनिवार्य होगा. शुरुआत में रोजाना 15 हजार भक्त ही साईं बाबा के दर्शन कर पाएंगे.हर घंटे में 1150 भक्तो को दर्शन की अनुमति दी जाएगी.दर्शन करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. एक दिन के लिए 5000 लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. (पीटीआई फोटो)

2/4

मंदिर जाते समय इन बातों का रखना होगा ख्याल

मंदिर के अंदर चढावे के लिए आने वाले हार, फूल नारियल पर पांबदी लगी रहेगी.गुरूवार शाम को बाबा की निकलने वाली पालकी पर रोक लगी रहेगी.सत्यनारायण पूजा और अभिषेक करने की इजाजत भी नहीं दी जाएगी. हाथ जोड़ते हुए बाबा के दर्शन कर भक्तों को निकलना होगा.लोगों के बीच 6 फुट का अंतर रहना होगा. गर्भवती महिलाओं के अलावा 65 साल और 10 साल से कम उम्र के लोगो को मंदिर मे आने की मनाही होगी.मंदिर को हर 2 घंटे में सानिटाइज किया जाएगा. (पीटीआई फोटो)

3/4

आरती में इतने लोग हो सकेंगे शामिल

इसके अलावा हर आरती में सिर्फ 90 श्रद्धालुओं को ही एंट्री दी जाएगी. श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. मंदिर में एंट्री करने के लिए 2 नंबर गेट का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं गेट नंबर 4 और 5 से बाहर निकलने की सुविधा दी गई है. मंदिर के कुछ कमरे बंद रहेंगे जबकि कुछ खुले रहेंगे. इनमें ध्यान मंदिर और परायण कक्ष बंद रहेंगे. इसके साथ ही साईं मंदिर के दर्शन, ठहरने की व्यवस्था, भोजनालय, ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रणाली और मंदिर के दैनिक कार्यक्रम जारी रहेंगे. (पीटीआई फोटो)

4/4

लगभग नौ महीने बाद खुल रहा है मंदिर

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के बाद शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर को बंद कर दिया गया था1 कोरोना के मामले बढ़ने के बाद 7 मार्च, 2020 को मंदिर बंद कर दिया गया था. फिर लगभग नौ महीने तक बंद रहने के बाद 16 नवंबर, 2020 को इसे फिर से खोला गया था. उस दौरान दिन भर में रोजाना 6,000 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी गई थी. बाद में यह संख्या करीब 14,000 से 20,000 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में एक बार फिर COVID-19 मामले बढ़ने के बाद साईं मंदिर को 5 अप्रैल को फिर से बंद कर दिया गया था. (पीटीआई फोटो)