• होम
  • तस्वीरें
  • 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब के स्कूलों में लौटी रौनक, देखें तस्वीरें

7 महीने बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब के स्कूलों में लौटी रौनक, देखें तस्वीरें

उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में कक्षा नौ से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए आज से स्‍कूल खुल गए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण स्‍कूल लगभग सात महीने से बंद थे. राज्‍य सरकारों स्कूल खोलने को लेकर पहले ही नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. (Image- ANI)
Updated on: October 19, 2020, 12.53 PM IST
1/6

दो शिफ्ट में स्कूल

उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई स्कलों में एक लम्बे अरसे के बाद क्लासरूम में फिर से बच्चों की चहल-पहल सुनाई दी. स्कूल दो शिफ्ट में खोले गए हैं. कक्षा 9 और 10 के लिए पहली शिफ्ट और कक्षा 11 और 12 के लिए दूसरी शिफ्ट लगाई जा रही है.  (Image- ANI)

2/6

50 फीसदी स्टूडेंट्स

कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में फिलहाल 50 फीसदी ही स्टूडेंट्स को ही आने की अनुमति दी गई है. और स्कूल आने के लिए बच्चों को अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित में मंजूरी लेनी होगी. (Image- ANI)

3/6

बदली तस्वीर

स्कूल तो खुल गए लेकिन स्कूल और कक्षाओं की तस्वीर बिल्कुल बदली हुई है. जहां पहले क्लासरूम में 40-50 बच्चे हुआ करते थे आज वहां 10-12 बच्चे ही नजर आए.  (Image- ANI)

4/6

कक्षा में 6 फीट की दूरी

बच्चे और टीचर, सभी के चेहरे मास्क के ढके हुए थे. क्लास में बच्चों में आपस में 6 फीट से ज्यादा की दूरी थी. छात्रों को एक दूसरे से नोट्स बदलने या पेन-पेंसिल और दूसरे सामान मांगने की इजाजत नहीं है. (Image- ANI)

5/6

सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग

क्लासरूम में भी अब सिर्फ चॉक, ब्लैकबोर्ड और डस्टर ही नहीं बल्कि, सैनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक चिकित्सा के भी इंतजाम भी देखने को मिल रहे हैं. (Image- ANI)

6/6

लिखित मंजूरी

नियमों के मुताबिक, सिर्फ परिजनों की अनुमति से ही छात्र स्कूल आ सकेंगे. छात्रों को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन क्लास पहले की तरह चलती रहेंगी. (Image- ANI)