• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली में खुला दुनिया का सबसे बड़ा कोविड हॉस्पिटल, महज 11 दिन में हुआ तैयार

दिल्ली में खुला दुनिया का सबसे बड़ा कोविड हॉस्पिटल, महज 11 दिन में हुआ तैयार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली में देश का सबसे बड़ा कोविड हॉस्पिटल खोला है. इस हॉस्पिटल का उद्घाटन आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने किया. 
Updated on: July 05, 2020, 05.56 PM IST
1/8

गृह मंत्रालय, डीआरडीओ और टाटा सन्स ने बनाया

सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड हॉस्पिटल (Sardar Vallabhbhai Patel COVID Hospital) नाम के इस कोविड केयर सेंटर का निर्माण गृह मंत्रालय, डीआरडीओ और टाटा सन्स (Tata Sons) की मदद से किया गया है. 

2/8

11 दिन में तैयार हुआ

यह अस्थाई हॉस्पिटल है. इसकी खास बात ये है कि यह महज 11 दिन में बनकर तैयार हुआ है. इस कोविड केयर सेंटर में 250 आईसीयू वार्ड बनाए गए हैं. 

3/8

शहीदों के नाम पर वार्ड

रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (DRDO) ने इस हॉस्पिटल के वार्डों का नाम हाल ही में गलवाल घाटी (Galwan valley clash) में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. हॉस्पिटल के ICU और वेंटिलेटर वार्ड का नाम कर्नल बी. संतोष बाबू वार्ड रखा गया है.

4/8

20 फुटबॉल के मैदानों जितना

दावा तो यह किया जा रहा है कि यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र है. इसका आकार फुटबॉल के करीब 20 मैदानों के बराबर है. यह केंद्र 1,700 फुट लंबा और 700 फुट चौड़ा है.  

5/8

10,000 बिस्तरों की सुविधा

दिल्ली के छतरपुर में स्थापित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 10,000 बिस्तरों की क्षमता वाला सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र खोला गया है. इसका निर्माण एयरपोर्ट के पास किया गया है. 

6/8

मामूली लक्षण वाले मरीजों के लिए

यह केंद्र मामूली या बिना लक्षण वाले कोरोनावायरस मरीजों के लिए है. यह बिना लक्षण वाले उन संक्रमित लोगों के लिए उपचार केंद्र है जिनके घर पर अलग रहने का इंतजाम नहीं है.

7/8

आईटीबीपी को जिम्मेदारी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को केन्द्र संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. इस केंद्र के संचालन के लिए नोडल एजेंसी आईटीबीपी होगी जबकि दिल्ली सरकार प्रशासनिक मदद देगी. 

8/8

केंद्रीय मंत्रियों ने किया दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने हॉस्पिटल का दौरा कर वहां के इंतजामों का जायजा लिया. इसमें 200 ऐसे परिसर हैं और हर एक में 50 बिस्तर हैं.