• होम
  • तस्वीरें
  • Republic Day Parade 2021: इस साल की परेड में क्या होंगे बदलाव और क्या होगा खास? जानिए यहां सब कुछ

Republic Day Parade 2021: इस साल की परेड में क्या होंगे बदलाव और क्या होगा खास? जानिए यहां सब कुछ

Republic Day Parade 2021: भारत के लिए 26 जनवरी का काफी महत्तव होता है. इस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाता है. 2021 में भारत 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मनाने जा रहा है. जिसके लिए अब केवल एक दिन का समय बााकि है.
Updated on: January 25, 2021, 06.05 PM IST
1/7

कोई मुख्य अतिथि नहीं

पचास से ज्यादा सालों में मुख्य अतिथि (Chief Guest) के बिना यह पहली गणतंत्र दिवस परेड होगी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) ने यूनाइटेड किंगडम (UK) में कोविड -19 मामलों के तेजी से बढ़ने के कारण अपनी यात्रा रद्द कर दिया था.

2/7

गणतंत्र दिवस 2021 परेड में होंगे बड़े बदलाव

इस साल, केवल 25,000 दर्शक गणतंत्र दिवस परेड के गवाह बनेंगे. पिछले साल 150,000 दर्शकों को अनुमति दी गई थी. परेड का मार्ग भी छोटा कर दिया गया है और प्रतियोगी केवल नेशनल स्टेडियम (National stadium )तक जाएंगे. पहले परेड लाल किले (Red Fort) तक मार्च करते थे. अनुभवी मार्चिंग दल या झांकी इस साल मौजूद नहीं होगी और 15 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा परेड में हिस्सा नहीं लेगा.

3/7

सोशल डिस्टन्सिंग

दर्शक विभिन्न नई चीजों को देखेंगे. जवान मास्क पहने नजर आएंगे. समारोहों को देखने आने वाले लोगों के लिए सोशल-डिस्टेंसिंग (Social-distancing) होगी.

4/7

दिखेगी राफेल की झलक

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अनुसार, राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter aircraft) गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे और 'वर्टिकल चार्ली' के गठन के लिए फ्लाईपास्ट (flypast) का समापन करेंगे. फ्लाईपास्ट में कुल 38 भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान और भारतीय सेना के चार विमान भाग लेंगे.

5/7

परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट

फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ( Flight lieutenant Bhawana Kanth) परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट (first woman fighter pilot) बनेंगी. 28 साल की आईएएफ (Indian Air Force) की झांकी का एक हिस्सा होंगी.

6/7

राम मंदिर की विशेषता के लिए यूपी की झांकी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की झांकी में अयोध्या (Aayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की प्रतिकृति होगी, जो फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है. यह मंदिर शहर से संबंधित संस्कृति, परंपरा और कला को भी प्रदर्शित करेगा. Pic Source: The Tribune India

7/7

किसानों की मेगा ट्रैक्टर रैली

निर्धारित रैली में हिस्सा लेने के लिए देशभर के किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ट्रैक्टर टिकरी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं क्योंकि किसान लगभग दो महीने से विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं. किसान नेताओं ने कहा है कि ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण रहेगी और ऑफिशियल गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को प्रभावित नहीं करेगी.