• होम
  • तस्वीरें
  • PM मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, बोले- राम सबके हैं, सब में हैं, राममंदिर हमेशा मानवता को प्रेरणा देगा

PM मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया, बोले- राम सबके हैं, सब में हैं, राममंदिर हमेशा मानवता को प्रेरणा देगा

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए बुधवार को पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी.
Updated on: August 05, 2020, 04.53 PM IST
1/5

पीएम मोदी ने कहा, "ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया

पीएम मोदी ने कहा, "ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया. मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं. बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा. पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीपमय है. सदियों का इंतजार आज समाप्त हो रहा है."  

2/5

पीएम ने कहा स्वतंत्रता के आंदोलन में कई पीढ़ियों ने अपना सबकुछ समर्पित कर दिया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था. गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो."  

3/5

राष्ट्रपति ने देशवासियों को बधाई दी

भूमि पूजन के बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा.  

4/5

पीएम ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की

राम मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी करीब 11:49 बजे अयोध्या पहुंच गए थे. इस दौरान यूपी सीएम ने उनका स्वागत किया. अयोध्या में पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन कर उनसे भूमि पूजन करने की अनुमति मांगी थी.  

5/5

पीएम ने मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया

हनुमान गढ़ी में दर्शन के बाद पीएम मोदी रामलला के दर्शन के लिए उनके अस्थायी मंदिर में पहुंचे और उन्हें नमन करते हुए आर्शीवाद लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के दौरान श्री राम मंदिर के प्रांगण में पारिजात का पौधा लगाया. वृक्षारोपण के बाद पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी गर्वनर आनंदी पटेल ने भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत की.राम मंदिर का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकेंड पर था.  (फाेटो @ zeenews)