• होम
  • तस्वीरें
  • घर बैठे पता लगाएं सफर में कितना लगेगा टोल; पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, रेस्ट्रॉ की ऐप पर मिलेगी लोकेशन, कॉल की भी सुविधा

घर बैठे पता लगाएं सफर में कितना लगेगा टोल; पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, रेस्ट्रॉ की ऐप पर मिलेगी लोकेशन, कॉल की भी सुविधा

Rajmarg Yatra App: NHAI ने यात्रियों के सफर में मदद के लिए एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप में आपको कई तरह की सुविधा मिलेगी.
Updated on: March 24, 2024, 04.34 PM IST
1/11

टोल के लिए रुकने की जरुरत नहीं

इस ऐप की मदद से आप घर बैठे आसानी से पता लगा पाएंगे कि आपको कितने का टोल लगेगा. इससे यह फायदा होगा कि आपको जगह-जगह टोल के लिए रुकना नहीं होगा.    

2/11

आसानी से मिलेगा Nearest Car Repair shop

अगर रास्ते में कहीं आपकी गाड़ी खराब हो जाती है तो Nearest repair shop की भी जानकारी इस ऐप पर मिल जाएगी.  

3/11

पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट की भी मिलेगी जानकारी

आप मौसम के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं, इसके अलावा पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट की जानकारी आपको एक ऐप पर ही मिल जाएगी.  

4/11

आज ही फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपने नंबर से रजिस्टर करें.  

5/11

ऐप चलाना है बेहद आसान

इसके बाद होम पेज पर Highway Amenities का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने से Medical, Fuel, ATM और रेस्टोरेंट जैसे ऑप्शन दिख जाएंगे.  

6/11

यात्रियों की सहूलियत के लिए लॉन्च किया गया ऐप

इस ऐप की मदद से आपको Fastag recharge, total distance ओर weather report की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.  

7/11

इमरजेंसी में कॉल कर ले सकते हैं मदद

इस ऐप में आपको Emergency helpline 1033 और पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर दिया गया है. इसके अलावा कि आप किसी भी इमरजेंसी में कॉल कर मदद मांग सकते हैं.  

8/11

ऐप पर फोटो डालकर कर सकते हैं शिकायत

इसके अलावा हाईवे पर दूर-दूर तक मौसम कैसा है, इसकी भी जानकारी आसानी से आपको एक ऐप पर मिल जाएगी. अगर आपको रास्ते में रोड खराब मिले या दूर-दूर तक पेट्रोल पंप या अस्पताल न दिखे तो आप उसकी फोटो ऐप पर डालकर इसकी शिकायत कर सकते हैं.  

9/11

आसानी से ट्रैक होगी लोकेशन

इस ऐप में फोटो फोटो जियो टैग होती है, जिसका मतलब है कि आपकी लोकेशन की सटीक जानकारी अधिकारियों को मिल जाएगी और समय पर आपकी मदद हो पाएगी.  

10/11

दर्ज होती है यात्रा की रिकॉर्ड

इस ऐप में आपके यात्रा की रिकॉर्ड भी दर्ज होती है, इसका मतलब है कि आप कब और कहां गए इसका डेटा ऐप में सेव होता है.  

11/11

iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध

यह Rajmarg Yatra ऐप दोनों प्लेटफॉर्म मतलब iOS और एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है.