• होम
  • तस्वीरें
  • प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई, घर खरीदने में मिलती है मदद

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई, घर खरीदने में मिलती है मदद

अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana ) का फायदा भी लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान है. इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस सरकारी योजना के आपको काफी फायदे मिलते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने में आपको आधार नंबर की भी जरूरत होती है. साथ ही अप्लाई करने वाले को सही-सही पूरी जानकारी देनी होती है.
Updated on: August 10, 2020, 12.24 PM IST
1/5

स्टेप 1: pmaymis.gov.in पर विजिट करें

सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट, यानी आपको http://pmaymis.gov.in पर विजिट करना है. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

स्टेप 2: Citizen Assessment सेक्शन में करें यह प्रोसेस

अब आपके सामने होम पेज ओपन होता है. इसमें एक सेक्शन है- Citizen Assessment. इसके ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको Benefit under other 2 components ऑप्शन को सलेक्ट करना है.(ज़ी बिज़नेस)

3/5

स्टेप 3: यहां अपनी जानकारी वेरिफाई करनी होती है 

ऑप्शन सलेक्ट करने पर, आप नेक्स्ट पेज पर होंगे जिसमें Check Aadhaar/Virtual ID No. Existence की डीटेल दी गई होगी. यहां अपनी जानकारी को वेरीफाई करना होता है, यहां अपना आधार नंबर डालें और आधार में जो आपका नाम है, वह लिखें. इसके बाद टर्म को टिक कर चेक पर क्लिक करें.   (ज़ी बिज़नेस)

4/5

स्टेप 4: यहां जरूरी जानकारी सही-सही डालें

क्लिक करते ही आप नेक्स्ट पेज पर होंगे जो एक एप्लीकेशन फॉर्म होता है. यहां आपको सभी जरूरकी जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई, पर्सनल जानकारी, इनकम स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट डीटेल और दूसरी जानकारी दें. (ज़ी बिज़नेस)

5/5

स्टेप 5: आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म को ऐसे करें Save

जब आप पूरी जानकारी उस एप्लीकेशन फॉर्म में दे देते हैं तो आपको डिस्कलेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करना होता है और कैप्चा डालना होता है और फिर Save पर क्लिक करना होता है. इस तरह ऑनलाइन अप्लाई का प्रोसेस पूरा होता है. आप चाहें तो भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.(ज़ी बिज़नेस)