• होम
  • तस्वीरें
  • PM svanidhi yojana : जानें कैसे आप ले सकते हैं लोन और क्‍या हैं शर्तें

PM svanidhi yojana : जानें कैसे आप ले सकते हैं लोन और क्‍या हैं शर्तें

PM स्वनिधि योजना को कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स (फेरी या ठेला लगाकर सामान बेचने वाले लोग) को कर्ज देने के लिए लॉन्च किया गया है. इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना काल और Lockdown के बाद दोबारा व्यवसाय/काम शुरू करने के लिए 10,000 रुपए लोन दिया जा रहा है. सरकार का मकसद 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को योजना का फायदा पहुंचाना है.
Updated on: September 10, 2020, 04.54 PM IST
1/5

रेहड़ी-पटरी वालों का रजिस्ट्रेशन

सरकार ने 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की. अब तक इस योजना के तहत 4.50 लाख योग्य रेहड़ी-पटरी वालों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस लोन को साल भर में किस्तों में लौटाया जाता है.

2/5

आवेदन करना होगा

अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो इस योजना के तहत आवेदन करना होगा. स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ठेली फलवाले आदि सहित 50 लाख से ज्‍यादा लोगों को योजना से लाभ प्रदान किया जाएगा.  

3/5

किसे मिलेगा लोन

कपड़े धोने की दुकानें (धोबी) सब्‍जी बेचने वाले फल बेचने वाले जूता टांकने वाले(मोची) पान की दुकानें (पनवाड़ी)

4/5

रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड

चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले ब्रेड, पकौड़े और अंडे बेचने वाले फेरीवाले जो कपड़े बेचते हैं किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले  

5/5

सरकार ने बनाई लिस्‍ट

इस योजना के तहत फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वे लोग, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हैं, उन्हें शामिल किया गया है. सरकार ने एक सर्वे करके लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की लिस्ट तैयार की है.