• होम
  • तस्वीरें
  • PM ने सरदार पटेल की जयंति पर दी श्रद्धांजलि, सी प्लेन से देखने जा सकेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

PM ने सरदार पटेल की जयंति पर दी श्रद्धांजलि, सी प्लेन से देखने जा सकेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 145वीं जयंती के पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Updated on: October 31, 2020, 01.19 PM IST
1/5

आज वाल्मीकि जयंती भी है

उन्होंने कहा कि ये भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है. आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था.  

2/5

सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था

पीएम ने कहा कश्मीर के विकास में जो बाधायें आ रही थीं, उन्हें पीछे छोडकर अब कश्मीर विकास के नए मार्ग पर बढ़ चुका है. चाहे नॉर्थईस्ट में शांति की बहाली हो, या नॉर्थईस्ट के विकास के लिए उठाए जा रहे कदम, आज देश एकता के नए आयाम स्थापित कर रहा है. सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है. आज देश राममंदिर पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले का साक्षी बना है, और भव्य राममंदिर को बनते भी देख रहा है. आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो. जिसमें समानता भी हो, और संभावनाएं भी हों. सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है.  

3/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध की डायनमिक लाइटिंग का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध की डायनमिक लाइटिंग का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट को भी लांच किया है. वेबसाइट संयुक्त राष्ट्र संघ की सभी आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध है. साथ ही प्रधानमंत्री ने यूनिटी ग्लो गार्डन में केवड़िया ऐप को भी लांच किया. इसके अलावा उन्होंने कैक्टस गार्डन और भ्रमण भी किया.  

4/5

यूनिटी ग्लो गार्डन

यह एक खास थीम वाला पार्क है, जो कि 3.61 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. इसमें लाइटिंग को खास तौर से लगाया गया है, जिसमें उसकी झिलमिलाहट खूबसूरती और बढ़ा देती है. इसके अलावा मूर्तियां भी लगाई गईं है. पार्क की खास बात यह है कि इस पार्क में पर्यटकों का अभिवादन प्रधानमंत्री की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली संरचना करेगी. साथ ही पर्यटक रात्रि में भी पार्क घूमने का लुत्फ उठा सकेंगे.  

5/5

कैक्टस गार्डन

25 एकड़ में कैक्टस गार्डन बनाया गया है. जहां पर 17 देशों की 450 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रजातियां यहां पर लगाई गई हैं. जो कि ग्रीनहाउस आर्किटेक्चर का खूबसूरत उदाहरण हैं. गार्डन में कुल 6 लाख प्लांट है. जिसमें 1.9 लाख कैक्टस के प्लांट हैं.