• होम
  • तस्वीरें
  • 50 दिन में 27 नदियों से गुजरेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, PM Modi 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें रूट्स

50 दिन में 27 नदियों से गुजरेगा दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज, PM Modi 13 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें रूट्स

GangaVilas Cruise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को 13 जनवरी 2023 यानी शुक्रवार को वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे. क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होगा और असम के डिब्रूगढ़ में समाप्त होगा.
Updated on: January 08, 2023, 06.16 PM IST
1/5

13 जनवरी को वाराणसी से रवाना होगा MV Ganga Vilas

नदी में चलने वाला क्रूज जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ (MV Ganga Vilas) 13 जनवरी को वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकलेगा. गंगाविलास क्रूज वाराणसी से रवाना होकर बक्सर, रामनगर और गाजीपुर में रुकने के बाद यात्रा के 8वें दिन  पटना पहुंचेगा. 

2/5

तय करेगा 3,200 किलोमीटर से लंबा सफर

इसके बाद जहाज कोलकाता के लिए रवाना होगा, जहां यह फरक्का और मुर्शिदाबाद से होते हुए 20वें दिन पहुंचेगा. इस दौरान यह 3,200 किलोमीटर से लंबा सफर तय करेगा. यह क्रूज भारत और बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा.

3/5

ग्लोबल मैप का बनेगा हिस्सा

केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) का उद्घाटन होने के साथ ही भारत नदियों से क्रूज सफर के वैश्विक मानचित्र का हिस्सा बन जाएगा.

4/5

क्रूज का रूट

यात्रा के दौरान क्रूज पटना, कोलकाता, ढाका, धुबरी, गुवाहाटी, माजुली द्वीप गुजरेगा. यह 50 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर तय करेगा.

5/5

फाइव स्टार सुविधाओं से लैस

गंगा विलास पूरी तरह से भारत में निर्मित पहला रिवर क्रूज (River Cruise) है. इस क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं. रिवर क्रूज में 18 सुइट और सभी जरूरी सुविधाएं हैं.