• होम
  • तस्वीरें
  • PM Narendra Modi ने किया नए संसद भवन का सरप्राइज दौरा, श्रमिकों से की बात, तस्वीरों में देखें कैसा है नया पार्लियामेंट

PM Narendra Modi ने किया नए संसद भवन का सरप्राइज दौरा, श्रमिकों से की बात, तस्वीरों में देखें कैसा है नया पार्लियामेंट

PM Narendra Modi visit new Parliament House: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को नए संसद भवन का औचक दौरा किया, जहां उन्होंने नए संसद भवन के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही निर्माण श्रमिकों से बातचीत भी की.
Updated on: March 30, 2023, 09.47 PM IST
1/6

कब होगा नए भवन का उद्घाटन?

संसद के नए भवन का काम पिछले साल नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद थी. हालांकि जल्द ही इसका उद्घाटन होने की संभावना है.   

2/6

कब होगा नए भवन का उद्घाटन?

सूत्रों ने बताया कि 1 मई को मजदूर दिवस या 26 मई को जब सरकार ने कार्यभार संभाला था उस दिन नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया जा सकता है.  

3/6

2020 में शुरू हुआ था काम

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी.

4/6

नए संसद भवन की लागत

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 2020 में 971 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिए जाने के बाद बिल्डिंग का निर्माण कर रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट की लागत ज्यादा हो गई है.  

5/6

क्या है नए संसद भवन में खास

नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा.  

6/6

क्या है नए संसद भवन में खास

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत, सरकार एक कार्यकारी एन्क्लेव का भी निर्माण करेगी जिसमें एक नया प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ), कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय होगा.