• होम
  • तस्वीरें
  • PM Modi के दीप जलाते ही जगमग हो उठे बनारस के घाट, काशी में देव दीपावली की झलकियां

PM Modi के दीप जलाते ही जगमग हो उठे बनारस के घाट, काशी में देव दीपावली की झलकियां

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देवताओं की दिवाली बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई.
Updated on: November 30, 2020, 06.38 PM IST
1/7

कार्तिक पूर्णिमा पर मनाई गई देवताओं की दिवाली

कार्तिक पूर्णिमा पर आज देशभर में देव दीपावली (Dev Diwali 2020) मनाई जा रही है. इस दिन लोग घरों में दीये जलाते हैं. मंदिर और पवित्र नदियों के किनारे दीपदान करते हैं. 

2/7

बनारस के घाटों पर देव दीपावली

देव दिवाली के मौके पर वाराणसी में गंगा नदी के 84 घाटों पर 15 लाख से अधिक मिट्टी के दीये जलाए गए. बनारस की देव दीपावली जग-प्रसिद्ध है. 

3/7

गंगा के घाटों पर दीपदान

काशी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में पवित्र डुबकी लगाने और दीपदान करने के लिए हर साल लाखों की तादाद में देश-विदेश के श्रृद्धालु आते हैं. 

4/7

प्रधानमंत्री ने जलाया दीप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहली बार देव दीपावली मनाने के लिए बनारस पहुंचे. यहां उन्होंने दीप जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया. 

5/7

दीपोत्सव का आयोजन

देवदिवाली के मौके पर संत रविदास घाट पर प्रधानमंत्री के दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. 

6/7

प्रधानमंत्री ने मनाई देव दीपावली

इससे पहले प्रधानमंत्री ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के विकास के कामों की भी समीक्षा की.   

7/7

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसमें वह काशी विश्वनाथ को गंगा से जोड़ना चाहते हैं.  कॉरिडोर निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार राजघाट आए और वहां दीपोस्तव में भाग लिया.