• होम
  • तस्वीरें
  • मोदी सरकार ने लिया कृषि कानूनों को वापस, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत जानें किस नेता ने क्या कहा

मोदी सरकार ने लिया कृषि कानूनों को वापस, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत जानें किस नेता ने क्या कहा

पिछले एक साल से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को शुक्रवार को सरकार ने वापस लेने का एलान किया. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पांच दशक के अपने सार्वजनिक जीवन में मैंने किसानों की मुश्किलों, चुनौतियों को बहुत करीब से अनुभव किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए छोटे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए कदमों को रेखांकित किया. सरकार के इस फैसले पर जानें किस नेता क्या प्रतिक्रियां दी है....
Updated on: November 19, 2021, 11.11 AM IST
1/5

राहुल गांधी ने कहा- अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद कहा कि देश के अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!

2/5

केजरीवाल ने सरकार के फैसले पर जताई खुशी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन.

3/5

अशोक गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं. यह उनके बलिदान की जीत है. तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं मोदी सरकार के अहंकार की हार है. यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है. देश कभी नहीं भूल सकता कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता एवं अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

4/5

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा- गुरु पर्व पर बड़ा तोहफा

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने  न केवल किसानों को बड़ी राहत दी है बल्कि पंजाब की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है. मैं भाजपा के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानी के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी! #NoFarmers_NoFood

5/5

पी चिदंबरम ने कही यह बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि लोकतांत्रिक विरोध से जो हासिल नहीं किया जा सकता वह चुनावों के डर से हासिल किया जा सकता है! तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर पीएम की घोषणा नीति परिवर्तन या हृदय परिवर्तन से प्रेरित नहीं है. यह चुनाव के डर से प्रेरित है!