• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan किस्‍त की रकम बढ़ाएगी सरकार? जानिए क्‍या है कृषि मंत्री का जवाब

PM Kisan किस्‍त की रकम बढ़ाएगी सरकार? जानिए क्‍या है कृषि मंत्री का जवाब

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत सरकार ने किसानों के खाते में 2000 रुपए की एक और किस्‍त (installment) भेज दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक इस कारोबारी साल में अगस्त तक किसानों के खातों में कुल 38,282 करोड़ रुपये भेजे गए.
Updated on: September 16, 2020, 04.24 PM IST
1/4

प्रस्‍ताव से मंत्री का इनकार

उन्होंने कहा कि योजना के तहत शेष किस्तों के एडवांस पेमेंट और इसकी रकम बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 6 हजार रुपये की रकम 3 किस्तों में प्रदान देती है. तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार को कुछ ऐसी शिकायतें मिली हैं कि महाराष्ट्र के सतारा जिले में कुछ पात्र किसानों को पैसा नहीं मिल पाया और इसका कारण आंकड़े भरने में गलती है.

2/4

यहां चेक करें

अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर बात रख सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं. किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.  

3/4

ऐप से मदद लें

बैलेंस चेक करने के लिए आप वेबसाइट pmkisan.gov.in से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल ऐप की मदद से खुद को अपडेट भी रख सकते हैं. इस ऐप को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में किस्‍त का स्‍टेटस भी पता चल जाएगा.  

4/4

ऐसे चेक करें बैलेंस

खातों में पैसे भेजने की जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाती है. इसके लिए फोन नम्बर बैंक खाते में अपडेट होना जरूरी है. अगर आपका फोन नम्बर बैंक में रजिस्टर है तो आपके पास पैसे जमा होते ही SMS आ जाएगा.