• होम
  • तस्वीरें
  • Petrol Price: महंगा पेट्रोल-डीजल जाओगे भूल, जब आपकी गाड़ी दौड़ाएंगे ये 6 अलग-अलग फ्यूल

Petrol Price: महंगा पेट्रोल-डीजल जाओगे भूल, जब आपकी गाड़ी दौड़ाएंगे ये 6 अलग-अलग फ्यूल

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती किमतों की वजह से आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. फिलहाल तीन दिनों से तो पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, इधन के दाम अभी तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड लेवल पर चल रहे हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें 27 फरवरी को बढ़ीं थीं. दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये को पार कर चुका है. ऐसे ही दाम बढ़ते रहे तो मुंबई में पेट्रोल का रेट कुछ दिनों में 100 रुपये पहुंच जाएगा, अभी यहां पेट्रोल 97.47 रुपये प्रति लीटर है. इसी के साथ आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारें में बताने जा रहे हैं, जो बढ़ती महंगाई में आपकी जेब पर कम असर डालेंगे. क्योंकि, अगर किमतें कम नहीं हो रही हैं तो इस समस्या को कम करने का एक यही तरीका है कि उसके दूसरे ऑप्शन्स को अजमाया जाए.
Updated on: March 02, 2021, 06.34 PM IST
1/6

बायोडीजल

वेजिटेबल ऑयल, जानवरों की चर्बी और रिसाइकिल कुकिंग ग्रीस से डीजल वाहनों से निर्मित.  

2/6

इलेक्ट्रसिटी

बैट्री से चलने वाले वाहन, जो बिजली से चार्ज होते हैं.  

3/6

हाइड्रोजन

हाइड्रोजन ईंधन को पानी, हाईड्रोकार्बन या दूसरे कार्बनिक पदार्थों से निकाला जाता है.  

4/6

नेचुरल गैस

यह हाइड्रोकार्बन एक गंधहीन मिश्रण है, जिनमें से अधिकांश मीथेन हैं.  

5/6

प्रोपेन

प्रोपेन या लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस, स्वच्छ जलने वाली और हाई एनर्जी वाली होती है.

6/6

एथेनॉल

प्लांट मैटेरियल से बनने वाला रिन्यूबल फ्यूल. गैस से चलने वाले वाहनों का भी हिस्सा.