• होम
  • तस्वीरें
  • जानिए कैसे होगी T20 World Cup सेमीफाइनल में भारत की एंट्री, पाकिस्तान से हार के बाद नहीं बची है गलती की कोई गुंजाइश

जानिए कैसे होगी T20 World Cup सेमीफाइनल में भारत की एंट्री, पाकिस्तान से हार के बाद नहीं बची है गलती की कोई गुंजाइश

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन पहले मुकाबले में टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख भारतीय फैंस हैरान हैं. ऐसे में भारत का वर्ल्ड कप जीतने के सवाल पर भी दिग्गजों ने चुप्पी साध ली है. लेकिन अभी भारत चैंपियन बन सकती है, लेकिन उसे बस कुछ गलतियों को दोहराने से फरहेज करने की जरूरत होगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: October 25, 2021, 08.44 PM IST
1/5

सेमीफाइनल में जाना नहीं आसान

भारत को अगर सेमीफाइनल में जाना है तो अब उसे अपने बचे हुए सभी मुकाबलों को जीतने होंगे. इसके साथ ही दूसरी टीमों के प्वाइंट पर भी पैनी नजर रखना होगा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/5

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीता भारत

भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत कभी भी टी20 वर्ल्ड कप में जीत नहीं पाया है. लेकिन कप्तान विराट कोहली को इस साल अपनी कप्तानी में यह करिश्मा कर के दिखाना होगा. विराट कोहली की टीम को इस बार नया इतिहास रचना होगा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/5

अफगानिस्तान के सामने संभलकर

अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ भारत को आसानी से जीत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन अफगानिस्तान की टीम भारत के लिए संकट पैदा कर सकती है.(फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/5

नेट रनरेट की भूमिका अहम

भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो नेट रनरेट की भूमिका अहम हो जाएगी. ऐसे में भारत को जीत के साथ-साथ अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

5/5

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना होगा मैच

31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला एक तरह से क्वार्टर फाइनल होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी. (फोटो सोर्स- ट्विटर)